Samsung Galaxy S26 और S26 Ultra का लॉन्च जल्द, कैमरा से लेकर कीमत तक सब हुआ लीक!

AANYA SHUKLA 

Samsung फिर लेकर आ रहा है अपना नया धमाका Galaxy S26 Series इस बार डिज़ाइन से लेकर फीचर्स तक, कई चीज़ें लीक हो चुकी हैं। तो चलिए आसान समझते हैं कि आखिर इस नए Samsung फ्लैगशिप में क्या खास होगा 

रिपोर्ट्स के मुताबिक Samsung 25 फरवरी 2026 को अपना Galaxy Unpacked Event करेगा,  इस दिन Galaxy S26 और S26 Ultra की झलक दुनिया देख पाएगी। फोन की बिक्री मार्च 2026 से शुरू हो सकती है।

 कब लॉन्च होगा?

Galaxy S26 सीरीज़ में इस बार थोड़ा गोल किनारों वाला डिज़ाइन दिखेगा, S26 Ultra का कैमरा मॉड्यूल और भी क्लीन लुक में होगा और पीछे के कैमरे अब और भी स्लीक और शार्प लगेंगे। कहा जा रहा है कि इसका बॉडी फिनिश मैट ग्लास टच में होगा।

 डिज़ाइन में क्या नया है?

Samsung हमेशा कैमरा में कुछ नया देता है और इस बार भी वही होने वाला है, 200MP का प्राइमरी कैमरा, साथ में अल्ट्रा-वाइड और टेलीफोटो लेंस जो बेहतर नाइट मोड और 8K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट देता है. इसका AI कैमरा मोड अब और भी स्मार्ट होगा फोटो खुद ही बेस्ट लाइट में एडजस्ट हो जाएंगी।

कैमरा

5000–5200mAh की बैटरी दी जा सकती है साथ ही 60W फास्ट चार्जिंग कुछ ही मिनटों में आधा फोन चार्ज Samsung इस बार बैटरी लाइफ पर ज़्यादा ध्यान दे रहा है ताकि एक बार चार्ज करने के बाद दिनभर आराम से चले।

बैटरी और चार्जिंग

नया Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर जो चले सुपरफास्ट और स्मूद इसमें One UI का नया वर्ज़न है जो Android 15 पर बेस्ड होगा और गेमिंग, मल्टीटास्किंग और वीडियो एडिटिंग सब कुछ बटर स्मूद चलेगा।

परफॉर्मेंस

लीक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में Galaxy S26 Ultra की शुरुआती कीमत 1,29,999 रूपए के आसपास बताई जा रही है, हालांकि ये सिर्फ़ लीक है असली कीमत लॉन्च के वक्त पता चलेगी।

कीमत