AANYA SHUKLA
UIDAI का नया आधार कार्ड फॅमिली ट्रेवल ऐप करेगा फॅमिली आईडेंटिटी वेरिफिकेशन आसान और तेज़
इस ऐप में आप पूरे परिवार के आधार कार्ड को एक हे प्रोफाइल में जोड़ सकते है और ट्रेवल के वक्त बस एक QR कोड स्कैन से सबकी पहचान वेरिफाई हो जाएगी।
अब हर सदस्य को अलग अलग ID दिखाने की ज़रूरत नहीं होगी और चेक इन और वेरिफिकेशन आधार कार्ड फॅमिली ट्रेवल ऐप की वजह से सेकड़ो में होगा।
यह आधार कार्ड फॅमिली ट्रेवल ऐप आप लोगो को एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस टर्मिनल में ज्यादातर काम आएगा।
28 जनवरी 2026 UIDAI का यह आधार कार्ड फॅमिली ट्रेवल ऐप लॉन्च किया जायेगा।
UIDAI के मुताबिक यह कदम डिजिटल इंडिया को और मज़बूत करेगा और यात्रिओ का समय बचाएगा और जल्द ही यह एप्प रेलवे और एयरलाइन सिस्टम से सीधा जुड़ जायेगा जिससे ट्रेवल प्रोसेस पूरी तरह से ऑटोमेटिक हो जायेगा।