अगर आप भी करते हैं इलेक्ट्रिक गीजर का इस्तेमाल, तो ज़रूर जान लें ये बातें

AANYA SHUKLA 

सर्दियों में गर्म पानी की ज़रूरत हर घर की प्राथमिकता बन जाती है, और अधिकतर लोग इसके लिए इलेक्ट्रिक गीजर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर इसे सही तरीके से इस्तेमाल न किया जाए, तो यह न केवल आपकी बिजली बिल बढ़ा सकता है बल्कि सुरक्षा खतरा भी बन सकता है?

इलेक्ट्रिक गीजर बहुत अधिक पावर खींचते हैं, इसलिए कोशिश करें कि इसे केवल ज़रूरत के समय ही ऑन करें दिनभर चालू रखने से बिजली का बिल कई गुना बढ़ सकता है।

बिजली की खपत का ध्यान रखें

अक्सर लोग सालों तक गीजर की मेंटेनेंस नहीं कराते, जिससे अंदर स्केलिंग और वायरिंग डैमेज हो जाती है, इससे हीटिंग स्लो हो जाती है और ओवरहीटिंग का खतरा बढ़ता है।

 पुराने गीज़र की सर्विसिंग ज़रूरी

गीजर को हमेशा अर्थिंग ऑक्युपैएड  सॉकेट में लगाएं फिर भी अगर पानी गर्म करते समय झटका महसूस हो, तो तुरंत उसे बंद करें और इलेक्ट्रीशियन को बुलाएं। कई हादसे लापरवाही की वजह से होते हैं।

लीकेज या करेंट का खतरा

पानी को ज़रूरत से ज़्यादा गर्म करने से हीटर एलिमेंट जल्दी खराब हो जाता है और बिजली की बर्बादी भी होती है इसलिए थर्मोस्टेट को 50–60°C पर सेट रखें।

पानी का तापमान नियंत्रित रखें

गीजर के पास किसी प्लास्टिक वस्तु या जल सकने वाली चीज़ को न रखें. खासकर बाथरूम में पानी और बिजली का मेल हमेशा खतरनाक हो सकता है।

सुरक्षित दूरी बनाए रखें

गीजर हमारी ज़िंदगी को आसान बनाता है, लेकिन सही इस्तेमाल और समय-समय पर जांच बेहद ज़रूरी है। थोड़ी सावधानी न केवल आपकी सुरक्षा सुनिश्चित करती है, बल्कि ऊर्जा की बचत भी करती है।