Netflix पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली 10 सीरीज़, ओटीटी पर काट रहीं बवाल

AANYA SHUKLA 

 Netflix की ये टॉप 10 सीरीज़ आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती हैं। ड्रामा से लेकर सस्पेंस और कॉमेडी तक, इस बार दर्शकों ने हर जॉनर को खुलकर अपनाया है। आइए जानते हैं इस हफ्ते भारत में Netflix पर सबसे ज्यादा देखी जा रही सीरीज़ कौन सी हैं।

कपिल शर्मा एक बार फिर दर्शकों को हंसी से लोटपोट कर रहे हैं। हर एपिसोड में सेलेब्रिटीज़ के साथ मस्ती और मज़ाक की झलक मिलती है। यह शो फैमिली एंटरटेनमेंट के लिए परफेक्ट माना जा रहा है और नेटफ्लिक्स की टॉप चार्ट में लगातार बना हुआ है।

The Great Indian Kapil Show Sesson 4

यह एक सिंगल पिता की कहानी है जो अपनी बेटी के भविष्य के लिए हर मुश्किल से लड़ता है। भावनात्मक कहानी और शानदार अभिनय ने इसे दर्शकों के बीच लोकप्रिय बना दिया है। फैमिली ड्रामा पसंद करने वालों के लिए यह एक बेहतरीन सीरीज़ है।

Single Papa

यह इंडियन क्राइम-थ्रिलर सीरीज़ एक तस्करी गैंग और उसके नेटवर्क की परतें खोलती है। तेज़-तर्रार कहानी, डार्क बैकग्राउंड और सस्पेंस से भरपूर हर एपिसोड दर्शकों को बांधे रखता है। इंडियन कंटेंट में यह सीरीज़ नया ट्रेंड सेट कर रही है।

Taskaree: The Smuggler’s Web 

Netflix की इस ग्लोबल हिट सीरीज़ का नया सीज़न भारत में भी तहलका मचा रहा है। हॉकिन्स शहर की रहस्यमयी दुनिया, अनदेखी ताकतें और बचपन की दोस्ती  यही कहानी को खास बनाती है। दर्शकों का कहना है कि यह शो सिर्फ साइंस-फिक्शन नहीं बल्कि भावनाओं और दोस्ती की भी कहानी है।

Stranger Things 

दो अलग भाषाओं और संस्कृतियों के लोगों की लव स्टोरी पर आधारित यह रोमांटिक ड्रामा दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।शो यह सवाल उठाता है क्या प्यार सच में अनुवादित हो सकता है? युवा दर्शक इस शो को सोशल मीडिया पर भी खूब शेयर कर रहे हैं।

Can This Love Be Translated?

एक्शन और रियलिटी का मिश्रण यह शो उन दर्शकों के लिए है जो थ्रिल पसंद करते हैं। वास्तविक प्रतियोगिताओं और टकरावों से भरा यह सीरीज़ हर उम्र के दर्शकों को आकर्षित कर रही है। नेटफ्लिक्स पर यह शो लगातार टॉप ट्रेंड में बना हुआ है।

 Smack Down

जापानी ऐनिमे Jujutsu Kaisen भारत में भी खूब देखा जा रहा है।कहानी एक छात्र की है जो दुष्ट शक्तियों से लड़ता है और अपने साथियों को बचाने की कोशिश करता है। एक्शन, इमोशन और विजुअल्स – तीनों का बेहतरीन संतुलन इसे अलग बनाता है।

 Jujutsu Kaisen 

यह हल्का-फुल्का रोमांटिक ड्रामा है जिसमें दो लोगों के बीच प्यार, झगड़े और हास्य का मज़ेदार मिश्रण है। सीरीज़ युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हो रही है और इसके डायलॉग्स सोशल मीडिया पर वायरल हैं।

 His and Hers

ब्रिटिश लेखिका अगाथा क्रिस्टी की कहानी पर आधारित यह सीरीज़ दर्शकों को क्लासिक सस्पेंस की दुनिया में ले जाती है। हर एपिसोड में रहस्य का नया मोड़ देखने को मिलता है।  इंटेंस म्यूज़िक और बेहतरीन सिनेमैटोग्राफी इसकी खासियत हैं।

 Agatha Christie: Seven Dials

यह एक फैमिली-फ्रेंडली एडवेंचर सीरीज़ है जो इंसानों और जानवरों के बीच अनोखा रिश्ता दिखाती है। कहानी सरल है लेकिन दिल को छू जाती है, खासकर बच्चों और परिवार के दर्शकों के लिए।

 No Tail to Tail