2026 में ढेरों फ्लैगशिप फोन देंगे दस्तक, देखें सबकी लिस्ट

AANYA SHUKLA 

टेक जगत के लिए साल 2026 बेहद रोमांचक होने वाला है। बड़े-बड़े स्मार्टफोन ब्रांड्स अपने नए फ्लैगशिप और इनोवेटिव डिवाइस लॉन्च करने की तैयारी में हैं। Apple, Samsung, OnePlus, Xiaomi और Realme जैसी कंपनियां इस साल कई प्रीमियम स्मार्टफोन्स को मार्केट में उतारेंगी।

आइए जानते हैं कौन-कौन से बड़े लॉन्च इस साल होने वाले हैं और उनकी संभावित टाइमलाइन क्या है।

Apple हर साल सितंबर में अपनी नई iPhone सीरीज़ लॉन्च करता है। 2026 में कंपनी iPhone 18, iPhone 18 Plus, iPhone 18 Pro और iPhone 18 Pro Max लाने की तैयारी में है।

iPhone 18 Series

Samsung की Galaxy S सीरीज़ हर साल की शुरुआत में लॉन्च होती है। Galaxy S26, S26+, और S26 Ultra फरवरी 2026 में अनावरण हो सकते हैं।

Samsung Galaxy S26 Series

OnePlus अपनी नई Turbo सीरीज़ के साथ परफॉर्मेंस यूज़र्स को टार्गेट कर रहा है। भारत में यह अप्रैल के आसपास लॉन्च हो सकता है।

OnePlus Turbo 6 

Xiaomi का फ्लैगशिप स्मार्टफोन भी हर साल अगस्त में आता है। इस बार कंपनी अपनी Xiaomi 16 सीरीज़ में बेहतर कैमरा और स्लीक डिजाइन ला सकती है।

Xiaomi 16 Series 

Realme भी अपने GT सीरीज़ के साथ फिर से फ्लैगशिप मार्केट में वापसी की तैयारी कर रहा है। इसकी लॉन्चिंग जनवरी के आसपास हो सकती है।

Realme GT 7 Pro