AANYA SHUKLA
पंचायत फुलेरा गाँव की वो कहानी है जिसने हर किसी के दिल को छू लिया। अब दर्शकों का इंतज़ार बढ़ता जा रहा है क्योंकि ‘पंचायत सीजन 5’ की तैयारी शुरू हो चुकी है।
चलिए जानते हैं कब आएगा नया सीजन, कहाँ स्ट्रीम होगा और कौन-कौन होंगे इस बार कहानी का हिस्सा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंचायत सीजन 5 साल 2026 में रिलीज़ होने की उम्मीद है। हालांकि मेकर्स ने अभी exact date का ऐलान नहीं किया है।माना जा रहा है कि जैसे सीजन 4 जून 2025 में आया था, उसी तरह सीजन 5 भी 2026 के फरवरी से जून के बीच रिलीज़ हो सकता है।
पंचायत सीजन 5 को आप Amazon Prime Video पर देख पाएंगे। यही प्लेटफॉर्म है जहाँ इसके सभी पिछले सीजन आए और सुपरहिट हुए।सीरीज की लोकप्रियता का कारण है इसका सादा अंदाज़, देसी ह्यूमर और गांव की असली झलक।
इस बार भी फुलेरा गाँव के वही पुराने प्यारे चेहरे नजर आएंगे, इसके अलावा कुछ नए किरदारों की भी एंट्री हो सकती है, जो कहानी को और मजेदार बनाएंगे।
सीजन 4 के अंत में पंचायत की राजनीति एक नए मोड़ पर पहुंच चुकी थी।सीजन 5 में फुलेरा के चुनाव, सचिव जी और रिंकी की कहानी, और गांव की छोटी-बड़ी चुनौतियों पर ध्यान दिया जाएगा।सीरीज एक बार फिर इमोशन, हास्य और राजनीति का परफेक्ट कॉम्बिनेशन लेकर आएगी।
अगर गीज़र से भाप ज़्यादा निकल रही हो या गर्म पानी का प्रेशर बहुत तेज़ हो, तो तुरंत मेन स्विच ऑफ करें और इलेक्ट्रिशियन को बुलाएं।