घर में लगा गीज़र हो सकता है खतरे की घंटी, ब्लास्ट से बचाने के लिए कर लें ये काम

AANYA SHUKLA 

छोटी सी लापरवाही बड़ा हादसा बन सकती है। सर्दियों में हर घर में गीज़र का इस्तेमाल बढ़ जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि गीज़र भी फट सकता है? कई बार लोगों की ज़रा-सी गलती जानलेवा हादसे में बदल जाती है।

एक्सपर्ट्स के मुताबिक़, गीज़र में लगे थर्मोस्टेट के खराब होने, पानी के अत्यधिक गर्म हो जाने, या प्रेशर वाल्व के जाम होने से अंदर गैस और भाप का दबाव बढ़ जाता है। जब यह दबाव बाहर नहीं निकल पाता, तो गीज़र विस्फोट हो सकता है।

क्यों फटते हैं गीज़र?

गीज़र को हमेशा समय पर सर्विस कराएं, थर्मोस्टेट और सेफ्टी वाल्व की जांच करवाते रहें और गीज़र को लंबे समय तक लगातार ऑन न रखें। अगर गीज़र से अजीब आवाज़ या बदबू आए, तो तुरंत बिजली बंद करें।

 ऐसे हादसे से कैसे बचें

सेफ्टी एक्सपर्ट्स का कहना है कि ज्यादातर हादसे लापरवाही और ओवरलोडिंग की वजह से होते हैं। अगर आप नियमित रूप से जांच करवाते हैं, तो ऐसे हादसे से बचा जा सकता है।

 सुरक्षा आपकी ज़िम्मेदारी

अगर गीज़र से भाप ज़्यादा निकल रही हो या गर्म पानी का प्रेशर बहुत तेज़ हो, तो तुरंत मेन स्विच ऑफ करें और इलेक्ट्रिशियन को बुलाएं।

 ध्यान दें