Mirzapur Season 4: रिलीज़, कास्ट, प्लॉट,  स्ट्रीमिंग अपडेट

AANYA SHUKLA 

क्राइम ड्रामा का सबसे लोकप्रिय शो Mirzapur season 4 फिर से लौटने वाला है.

अभी तक Amazon Prime ने ऑफिशियल रिलीज़ डेट नहीं बताई है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक अगला सीजन 2026 की शुरुआत में आने वाला है.

कब आएगी Mirzapur season 4?

जैसे बाकि सीज़न प्राइम वीडियो पर आए थे, वैसे ही मिर्ज़ापुर सीज़न 4 भी Amazon प्राइम वीडियो पर देखने को मिलेगी।

कहाँ देख पाएंगे?

पंकज त्रिपाठी-कलीन भैया बने रहने वाले हैं. अली फज़ल-गुड्डू पंडित के तौर पर अब मिर्ज़ापुर के नए बादशाह हैं. वहीं श्वेता त्रिपाठी , रसिका दुग्गल , विजय वर्मा और ईशा तलवार, सबकी वापसी तय मानी जा रही है और ख़बरें आ रही हैं कुछ नए किरदार भी धमाल मचाने आ रहे हैं.

कौन कौन लौटेगा ?

पिछले सीज़न में गुड्डू ने आख़िरकार कलीन भैया की गद्दी छीन ली थी, लेकिन मिर्ज़ापुर की गद्दी इतनी आसानी से नहीं मिलती। इसमें दिखाया जा सकता है कि कालीन भैया ज़िंदा हैं या नहीं, अगर ज़िंदा हैं तो वापसी कैसे होगी? बस यही ट्विस्ट पूरी कहानी को पलट देगा।

आगे कहानी में क्या होगा?

मिर्ज़ापुर सीज़न 4 की शूटिंग को लेकर सस्पेंस जारी है क्योंकि अभी ऑफिशल ट्रेलर या टीज़र नहीं आया है.

शूटिंग

अगर आपको क्राइम, सत्ता, बदला और डायलॉगबाज़ी पसंद है तो मिर्ज़ापुर सीज़न 4 आपके लिए एक परफेक्ट ब्लास्ट होने वाला है.