इंस्टाग्राम के ये नए फीचर्स New Year 2026 Wishes में लगा देंगे चार चांद!

AANYA SHUKLA 

नए साल के मौके पर इंस्टाग्राम ने अपने यूज़र्स के लिए कुछ खास फीचर्स लॉन्च किए हैं, जिनसे अब आप New Year Wishes को और भी क्रिएटिव और यादगार बना सकते हैं।

इंस्टाग्राम ने स्टोरी और रील्स सेक्शन में New Year Special Templates जोड़े हैं। इन टेम्पलेट्स में पहले से तैयार बैकग्राउंड, म्यूज़िक और “Happy New Year 2026” जैसे टेक्स्ट डिज़ाइन दिए गए हैं। बस किसी टेम्पलेट को सेलेक्ट करें, अपनी फोटो या वीडियो जोड़ें और शेयर करें।

New Year Templates (Stories & Reels)

अब आप अपनी स्टोरी में Countdown Sticker लगाकर बता सकते हैं कि नए साल में कितना वक्त बाकी है। जैसे ही काउंटडाउन खत्म होगा, आपके फॉलोअर्स को नोटिफिकेशन मिलेगा New Year Countdown is Over!

Countdown Sticker

इंस्टाग्राम अब AI की मदद से आपके लिए New Year Quotes या Captions भी लिखता है। बस “Suggest Caption” पर टैप करें और आपको कई खूबसूरत ऑप्शंस मिल जाएंगे.

 AI-Generated Captions

फिल्टर्स में अब Fireworks, Confetti और 2026 Sparkle जैसे नए इफेक्ट्स जोड़े गए हैं, जो आपके रील्स और स्टोरी को पार्टी जैसा लुक देते हैं।

Festive Filters & Effects

इंस्टाग्राम हर त्यौहार और खास दिन को ध्यान में रखकर फीचर्स लाता है। नए साल के लिए लॉन्च किए गए ये इफेक्ट्स यूज़र्स को और ज्यादा कनेक्ट करने में मदद करेंगे।