Mirai OTT Release: हिंदी में कब और कहां देखें ये सुपरहीरो ड्रामा एक्शन? नौ पवित्र ग्रंथों की रक्षा की है कहानी

Mirai OTT Release: हिंदी में कब और कहां देखें ये सुपरहीरो ड्रामा एक्शन? नौ पवित्र ग्रंथों की रक्षा की है कहानी

HanuMan की जबरदस्त सफलता के बाद Teja Sajja एक बार फिर अपने सुपरहीरो अवतार में लौटे और उनकी नई फिल्म ‘Mirai’ ने थिएटर में शानदार प्रदर्शन किया. Karthik Ghattamaneni के निर्देशन में बनी यह फिल्म अब हिंदी ऑडियंस के लिए भी डिजिटल प्लेटफॉर्म यानी OTT पर आने को तैयार है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

फिल्म का हिंदी वर्जन 7 नवंबर 2025 से JioHotstar पर स्ट्रीम होगा. इस तरह, यह फिल्म अपनी थिएट्रिकल रिलीज के करीब दो महीने बाद हिंदी दर्शकों के लिए उपलब्ध होगी.

‘Mirai’ की OTT यात्रा

‘Mirai’ ने 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी और रिलीज़ के चार हफ्ते बाद यानी 10 अक्टूबर 2025 को Jio Hotstar पर डिजिटल प्रीमियर किया गया था. फिलहाल फिल्म तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में उपलब्ध है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, हिंदी डब वर्जन को रिलीज़ करने के लिए OTT प्लेटफॉर्म्स पर कम से कम 8 हफ्तों का विंडो पीरियड रखा जाता है, और इसी वजह से अब फिल्म का हिंदी वर्जन नवंबर के पहले हफ्ते में आ रहा है. हालांकि, Jio Hotstar या फिल्म के मेकर्स ने अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन 123Telugu की रिपोर्ट के मुताबिक, 7 नवंबर की तारीख तय मानी जा रही है.

फिल्म की कहानी और थीम

‘Mirai’ की कहानी एक युवा व्यक्ति की है जिसे दिव्य स्टाफ (divine staff) को संभालने के लिए किस्मत ने चुना है. यह स्टाफ न केवल उसे शक्ति देता है बल्कि उसे मानवता की रक्षा का प्रतीक भी बनाता है. फिल्म में मिथकीय तत्वों और आधुनिक सुपरहीरो ड्रामा का मिश्रण देखने को मिलता है, जो इसे बाकी फिल्मों से अलग बनाता है.

Teja Sajja के अलावा फिल्म में Manchu Manoj, Shriya Saran, Jagapathi Babu, Ritika Nayak, Jayaram और Getup Srinu जैसे कलाकारों ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं.

टेक्निकल और म्यूजिक का कंबीनेशन

फिल्म के VFX और सिनेमैटिक विजुअल्स को लेकर दर्शकों ने सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की है. निर्देशक Karthik Ghattamaneni ने फिल्म को एक ग्रैंड स्केल पर विजुअल ट्रीट की तरह प्रस्तुत किया है. फिल्म का म्यूजिक Gowra Hari ने कंपोज़ किया है, जो कहानी के मिथकीय और रहस्यमय माहौल को और गहराई देता है.

बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन

ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘Mirai’ ने भारत में 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है. फिल्म का कुल बजट लगभग 60 करोड़ रुपये बताया गया है, जिससे यह 2025 की सबसे सफल तेलुगु फिल्मों में से एक बन गई है.

क्यों देखें हिंदी में ‘Mirai’

अगर आपने ‘HanuMan’ देखी और पसंद की थी, तो ‘Mirai’ आपको एक नए सिनेमैटिक यूनिवर्स का अनुभव देगी. फिल्म न सिर्फ़ एक विजुअल ट्रीट है, बल्कि इसमें भारतीय पौराणिक तत्वों को आधुनिक सुपरहीरो नैरेटिव में बखूबी पिरोया गया है. अब जब इसका हिंदी वर्जन आने वाला है, तो यह उन दर्शकों के लिए शानदार मौका है जिन्होंने थिएटर रिलीज़ मिस कर दी थी.

यह भी पढ़ें: Aadhaar Card New Rules! नवंबर से बदल गए कई नियम, घर बैठे हो जाएंगे ज्यादातर काम, जान लें काम की बातें

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo