Google Maps का ये फीचर आपने किया इस्तेमाल? घर से कितने बजे निकलना रहेगा सही..बताएगा ऐप, नहीं मिलेगा ट्रैफिक

Google Maps का ये फीचर आपने किया इस्तेमाल? घर से कितने बजे निकलना रहेगा सही..बताएगा ऐप, नहीं मिलेगा ट्रैफिक

अगर आप रोजाना ऑफिस या किसी तय जगह पर समय से पहुंचने में ट्रैफिक के कारण परेशान होते हैं तो Google Maps का नया “Time to Leave” फीचर आपकी जिंदगी आसान कर सकता है. यह टूल अब केवल रास्ता दिखाने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह आपको बताता है कि कब निकलना सही रहेगा ताकि आप समय पर मंजिल तक पहुंच सकें.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

कैसे काम करता है ये फीचर?

Google Maps का यह फीचर रियल-टाइम और ऐतिहासिक ट्रैफिक डेटा का इस्तेमाल करता है. यानी, यह केवल वर्तमान स्थिति ही नहीं बल्कि पिछले दिनों और हफ्तों के ट्रैफिक पैटर्न को भी ट्रैक करता है. फिर उस आधार पर यह बताता है कि आपके चुने हुए रूट पर किस समय ट्रैफिक कम रहेगा और आप कितने बजे निकलेंगे तो समय पर पहुंचेंगे.

उदाहरण के लिए, अगर आप रोज सुबह 9 बजे ऑफिस पहुंचना चाहते हैं तो Maps आपको बताएगा कि आज 8:15 या 8:25 पर निकलना बेहतर रहेगा, क्योंकि उस समय रास्ते में ट्रैफिक कम रहेगा. यह डेटा दिन, समय और मौसम जैसे फैक्टर्स पर भी निर्भर करता है.

Google Maps का “Set depart or arrive time” फीचर इस्तेमाल करने का तरीका

  • अपने iPhone या Android पर Google Maps ऐप खोलें.
  • सर्च बार में अपना डेस्टिनेशन डालें.
  • Directions पर टैप करें ताकि रूट्स दिख सकें और अपनी पसंद का ट्रैवल मोड (कार, बाइक या पब्लिक ट्रांसपोर्ट) चुनें.
  • ऊपर दाईं ओर बने थ्री-डॉट आइकन पर टैप करें.
  • अब “Set depart or arrive time” विकल्प चुनें.
  • यहां आप अपनी प्रस्थान (departure) या पहुंचने (arrival) का समय सेट कर सकते हैं.
  • मनचाहा दिन और समय सेलेक्ट करें.
  • बस इतना करने के बाद Google Maps आपके लिए सबसे उचित समय और रूट दोनों सुझा देगा.

फीचर के फायदे

समय की बचत: यह फीचर आपको ट्रैफिक से बचाकर यात्रा के कुल समय को कम करता है.

ईंधन की बचत: कम स्टॉपेज और स्मूद राइड से फ्यूल कंजम्पशन घटता है.

कम कार्बन उत्सर्जन: ट्रैफिक में फंसे रहने से निकलने वाला धुआं घटता है.

बेहतर वाहन प्रदर्शन: लगातार रुकने-चलने से इंजन पर पड़ने वाला दबाव घटता है.

कुशल प्लानिंग: ऑफिस, एयरपोर्ट या किसी मीटिंग के लिए अब आपको अनुमान नहीं लगाना पड़ेगा, Maps खुद बताएगा कब निकलें.

Google Maps का यह “Predictive Planning” फीचर अब सिर्फ नेविगेशन नहीं बल्कि स्मार्ट ट्रैवल असिस्टेंट बन गया है. इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह लाइव और फ्यूचर ट्रैफिक दोनों का अनुमान लगाकर आपको एक रियलिस्टिक ट्रैवल टाइम देता है. आने वाले समय में अगर लोग इस फीचर का व्यापक रूप से इस्तेमाल करें, तो यह शहरी ट्रैफिक कम करने और यात्राओं को अधिक कुशल बनाने में अहम भूमिका निभा सकता है.

यह भी पढ़ें: Aadhaar Card New Rules! नवंबर से बदल गए कई नियम, घर बैठे हो जाएंगे ज्यादातर काम, जान लें काम की बातें

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo