WhatsApp पर फिर आया ‘RTO चालान’ स्कैम, एक क्लिक से हो रहा है अकाउंट हैक, SSP ने दी चेतावनी
क्या आपके WhatsApp पर भी किसी दोस्त या रिश्तेदार की तरफ से ‘RTO ई-चालान’ (RTO e-Challan) नाम की कोई फाइल आई है? अगर हां, तो सावधान! इस पर क्लिक करने से पहले हजार बार सोच लें, वरना आपका WhatsApp अकाउंट और बैंक बैलेंस दोनों खाली हो सकता है.
Surveyसाइबर क्रिमिनल्स ने ठगी का यह एक नया और बेहद खतरनाक तरीका ढूंढ निकाला है, जिसे ‘RTO चालान APK स्कैम’ कहा जा रहा है. ToI की रिपोर्ट के अनुसार, देहरादून में ही पिछले कुछ महीनों में 20 से ज्यादा लोग इसका शिकार हो चुके हैं. आइए, जानते हैं कि यह नया स्कैम कैसे काम करता है और आप इससे कैसे सुरक्षित रह सकते हैं.
‘RTO चालान APK स्कैम’
इस स्कैम में धोखेबाज आपको WhatsApp पर एक फाइल भेजते हैं, जिसका नाम आमतौर पर “RTO e-Challan.apk” होता है. यह एक APK (एंड्रॉयड पैकेज किट) फाइल होती है, जो सिर्फ एंड्रॉयड फोन्स पर इंस्टॉल हो सकती है. जैसे ही कोई यूजर इस फाइल को खोलता है, यह मैलवेयर (एक तरह का वायरस) उसके फोन में इंस्टॉल हो जाता है.
इसके इंस्टॉल होते ही, हैकर्स को आपके WhatsApp अकाउंट और, कुछ मामलों में, आपके फाइनेंशियल डेटा का भी एक्सेस मिल जाता है.
हैकर्स कैसे बना रहे हैं शिकार?
इस स्कैम की सबसे डराने वाली बात यह है कि यह मैसेज आपको किसी अनजान नंबर से नहीं, बल्कि आपके किसी भरोसेमंद दोस्त या रिश्तेदार के नंबर से आता है! देहरादून के एक रेस्टोरेंट मालिक विनोद ने TOI को बताया, “शनिवार की रात मुझे एक जाने-माने कॉन्टैक्ट से एक APK फाइल मिली. चूंकि यह किसी ऐसे व्यक्ति से आई थी जिसे मैं जानता था, इसलिए मैंने बिना सोचे-समझे इसे खोल दिया. मैसेज खाली दिखा, इसलिए मैंने इसे इग्नोर कर दिया. अगली सुबह, मैं अपने WhatsApp से लॉग आउट हो गया था.”
इसके तुरंत बाद, विनोद को अपने फोन पर बैंकिंग OTPs आने लगे. उन्होंने कहा, “तब मुझे एहसास हुआ कि किसी ने मेरा WhatsApp हैक कर लिया है और मेरे बैंक अकाउंट्स को एक्सेस करने की कोशिश कर रहा है. जब मैंने उस कॉन्टैक्ट को कॉल किया जिसने मुझे मैसेज भेजा था, तो उसने कहा कि उसका खुद का WhatsApp भी इसी तरह से हैक हो गया था, और हैकर अब उसके कॉन्टैक्ट्स को निशाना बना रहा है.”
iPhone यूजर्स क्यों हैं सुरक्षित?
विनोद के एक अन्य कॉन्टैक्ट, अरुण कुमार ने कहा कि वह iPhone इस्तेमाल करने के कारण बाल-बाल बच गए. “मैंने फाइल खोली, लेकिन चूंकि APK फाइलें सिर्फ एंड्रॉयड पर काम करती हैं, इसलिए यह डाउनलोड नहीं हुई.”
पुलिस ने दी चेतावनी: आप कैसे बच सकते हैं?
STF के SSP और राज्य साइबर क्राइम यूनिट के प्रमुख नवनीत सिंह ने लोगों से अलर्ट रहने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा, “WhatsApp पर भेजे गए किसी भी अनजान फाइल या लिंक को न खोलें, भले ही वह किसी परिचित कॉन्टैक्ट से आया हो. हमेशा पहले सेंडर से कॉल करके कन्फर्म करें.”
SSP सिंह ने यूजर्स को अनधिकृत एक्सेस को रोकने के लिए WhatsApp पर टू-स्टेप वेरिफिकेशन को इनेबल करने की सलाह दी. उन्होंने कहा, “अगर किसी ने पहले ही ऐसी फाइल खोल ली है, तो उन्हें तुरंत अपने ‘Files’ ऐप के ‘Downloads’ फोल्डर से इसे डिलीट कर देना चाहिए. और अगर कोई वित्तीय धोखाधड़ी होती है, तो इसकी सूचना बिना देरी किए पुलिस को देनी चाहिए.”
यह भी पढ़ें: Jio का धमाका! 200 रुपये से कम में मिलेगा अनलिमिटेड डेटा, जान लीजिए कंपनी के सबसे सस्ते 5G प्लान
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile