Oppo के तगड़े फोन लॉन्च, 200MP कैमरे और 7500mAh बैटरी से लैस, DSLR जैसी आएगी फोटो, जानें कीमत
स्मार्टफोन कैमरा की दुनिया में जंग और भी तेज हो गई है. Vivo के बाद अब Oppo ने भी अपना कैमरा-सेंट्रिक फ्लैगशिप, Find X9 सीरीज चीन में लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज में Find X9 और Find X9 Pro शामिल हैं.
Surveyइनकी सबसे बड़ी खासियत है Hasselblad की ब्रांडिंग वाला 200-मेगापिक्सल तक का कैमरा और MediaTek का अब तक का सबसे पावरफुल Dimensity 9500 चिपसेट. परफॉर्मेंस और फोटोग्राफी का यह पावरहाउस जल्द ही भारत में भी दस्तक देने वाला है. आइए, जानते हैं इस नए ‘फ्लैगशिप किलर’ के बारे में सबकुछ.
Oppo Find X9 सीरीज आज आधिकारिक तौर पर चीन में दो मॉडल्स के साथ पेश हो गई है. ये Oppo Find X9 और Oppo Find X9 Pro हैं. जैसा कि इन फोन्स के साथ अक्सर होता है, Find X9 को भी MediaTek के नए Dimensity 9500 चिप सहित कुछ सबसे शक्तिशाली हार्डवेयर पर पहली बार हाथ आजमाने का मौका मिल रहा है. फोटोग्राफी, जैसा कि अपेक्षित था, एक बड़ा फोकस है, जिसमें दोनों फोन प्रसिद्ध Hasselblad की ट्यूनिंग का दावा करते हैं.
Oppo Find X9 सीरीज के कैमरे
Oppo Find X9 Pro: इस मॉडल में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का Sony LYT-828 प्राइमरी सेंसर है. लेकिन असली गेम-चेंजर है इसका 200-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर, जो Hasselblad-सर्टिफाइड 70mm लेंस के साथ आता है. Oppo का दावा है कि यह Prism Hybrid OIS का उपयोग करता है, जो जूम करने पर भी क्रिस्टल-क्लियर तस्वीरें सुनिश्चित करता है. वीडियो के दीवानों के लिए भी खुशखबरी है, क्योंकि यह 4K 120fps तक की रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है.

Oppo Find X9: बेस मॉडल भी कुछ कम नहीं है. इसमें 50-मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 50-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप और 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड, यानी तीनों ही कैमरे 50MP के हैं!
परफॉर्मेंस, डिस्प्ले और बैटरी में भी है ‘प्रो’ लेवल
कैमरा के अलावा, यह सीरीज परफॉर्मेंस में भी एक बीस्ट है. दोनों ही फोन MediaTek के लेटेस्ट Dimensity 9500 चिप पर चलते हैं, जो Snapdragon के टॉप-एंड प्रोसेसर को कड़ी टक्कर देता है. डिस्प्ले की बात करें तो, Find X9 में 6.59-इंच की OLED स्क्रीन है, जबकि Find X9 Pro में 6.78-इंच की बड़ी स्क्रीन मिलती है. दोनों ही डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,600 निट्स तक की जबरदस्त पीक ब्राइटनेस के साथ आते हैं.
अब बात करते हैं बैटरी की, जो शायद इस सीरीज का दूसरा सबसे बड़ा हाईलाइट है. Find X9 Pro में 7,500mAh की विशाल बैटरी है, जबकि बेस Find X9 में 7,025mAh की बैटरी है. दोनों ही फोन 80W फास्ट वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं.

सॉफ्टवेयर और अपडेट्स का लंबा वादा
Find X9 और Find X9 Pro लेटेस्ट ColorOS 16 सॉफ्टवेयर पर चलते हैं, जो Android 16 पर आधारित है. और सबसे अच्छी बात यह है कि Oppo इन फोन्स पर 5 साल के प्रमुख OS और 6 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स का वादा कर रहा है, जो इसे एक फ्यूचर-प्रूफ डिवाइस बनाता है.
भारत में लॉन्च और संभावित कीमत
Oppo इन फोन्स को भारत सहित ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च करेगा. हालांकि कंपनी ने अभी तक कोई ऑफिशियल तारीख नहीं बताई है, लेकिन लीक्स की मानें तो यह नवंबर के मध्य में हो सकता है. चीन में, Find X9 की शुरुआती कीमत CNY 4399 (लगभग 54,350 रुपये) है और Find X9 Pro की शुरुआती कीमत CNY 5299 (लगभग 65,450 रुपये) है.
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile