सच्ची घटना पर बनी 2 घंटे 50 मिनट की फिल्म, देखते ही सिहर जाएगी आत्मा, IMDb ने दी 8.5 की तगड़ी रेटिंग
साल 2022 में सच्ची घटना पर आधारित एक ऐसी फिल्म रिलीज़ हुई जिसने दर्शकों को गहराई से सोचने पर मजबूर कर दिया. महज़ 25 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 340 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर सबको चौंका दिया. यह फिल्म लगातार 2 महीने से भी ज्यादा समय तक सिनेमाघरों में चलती रही और अपनी कहानी और संवेदनशील विषय की वजह से चर्चा का विषय बनी.
Surveyअसली घटनाओं से प्रेरित यह फिल्म दर्शकों की रूह तक को झकझोर देती है. इसके कई सीन इतने दमदार हैं कि उन्हें देखकर सिहरन दौड़ जाती है. इतना ही नहीं, इसके डायलॉग भी लोगों को गहराई से सोचने पर मजबूर करते हैं. तो आखिर कौन-सी फिल्म है यह, किसने बनाई और अब इसे कहां देखा जा सकता है? चलिए जानते हैं.
IMDb रेटिंग 8.5
फिल्म की कहानी दो टाइमलाइन्स में बंटी हुई है. एक हिस्सा वर्तमान घटनाओं को दर्शाता है, जबकि दूसरा 1990 के दशक में हुई त्रासदी पर आधारित है. IMDb पर इसकी रेटिंग 8.5 दी गई है। इस फिल्म का नाम ‘द कश्मीर फाइल्स’ है.
यह भी पढ़ें: Flipkart पर शुरू हो रही नई सेल, iPhone 16 के साथ ये वाला फोन मिलेंगे कौड़ियों के दाम, देखें नया रेट
फिल्म की कास्ट
‘द कश्मीर फाइल्स’ का निर्देशन और निर्माण विवेक रंजन अग्निहोत्री ने किया था. फिल्म में उनकी पत्नी पल्लवी जोशी के अलावा अनुपम खेर, दर्शन कुमार, मिथुन चक्रवर्ती, पुनीत इस्सार जैसे दिग्गज कलाकार नजर आए.
फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी कश्मीरी पंडितों के 1990 के दशक में हुए पलायन और नरसंहार पर आधारित है. इसमें 1989-1990 की त्रासदी को 2020 की घटनाओं से जोड़ा गया है और इसे एक नरसंहार के रूप में प्रस्तुत किया गया है.
फिल्म का केंद्र है कृष्णा (दर्शन कुमार), जो एक कॉलेज स्टूडेंट है. वह मानता है कि उसके माता-पिता एक हादसे में मारे गए थे. लेकिन जब उसके दादा पुष्कर नाथ पंडित (अनुपम खेर) की मौत होती है, तो वह उनकी अस्थियां विसर्जित करने के लिए कश्मीर जाता है और वहीं उसे सच्चाई का सामना करना पड़ता है.
कहां देखें
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने कुल 340.92 करोड़ रुपये की कमाई की. ‘द कश्मीर फाइल्स’ को आप ZEE5 पर देख सकते हैं. यह विवेक अग्निहोत्री की पहली ऐसी फिल्म थी जिसने इतनी बड़ी सफलता हासिल की. बात करें फिल्म के रनटाइम की, तो यह फिल्म 2 घंटे और 50 मिनट की है.
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile