108MP कैमरा, 12GB RAM फोन मात्र 9 हजार में ले जाएं घर, फेस्टिव सेल में जमकर मिल रही छूट
अगर आप किफायती दाम में एक दमदार कैमरे वाला स्मार्टफोन लेना चाहते हैं, तो अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल आपके लिए शानदार मौका लेकर आया है. इस सेल में Tecno Pova 6 Neo 5G को बेहतरीन ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकता है. फोन में 6GB रैम दी गई है, जिसे मेमोरी फ्यूजन फीचर की मदद से 12GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें 128GB का इंटरनल स्टोरेज मौजूद है और अमेज़न इंडिया पर इसकी कीमत 9999 रुपये लिस्टेड है. आइए देखते हैं इसे कम से कम दाम पर कैसे खरीदा जा सकता है.
Survey108MP कैमरा फोन पर बंपर छूट
टेक्नो के इस स्मार्टफोन पर अमेज़न सेल में बैंक ऑफर के तहत 999.90 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलने पर इसकी इफेक्टिव कीमत करीब 9 हजार रुपये पड़ जाती है. इसके अलावा खरीदारों को 299 रुपये तक का कैशबैक मिल सकता है. फोन को आप एक्सचेंज ऑफर के साथ भी खरीद सकते हैं, लेकिन एक्सचेंज वैल्यू आपके पुराने डिवाइस की हालत, ब्रांड और कंपनी की पॉलिसी पर निर्भर करेगी. एक्सचेंज में आप 9,300 रुपए तक की बचत कर सकते हैं. (यहां से खरीदें!)
यह भी पढ़ें; मस्ट-वॉच है 8 एपिसोड की ये फाड़ू कॉमेडी सीरीज, हंसा-हंसा के कर देती है बुरा हाल, IMDb रेटिंग 8
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
इस फोन में 6.67 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इसमें 8GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का विकल्प मौजूद है. मेमोरी फ्यूजन तकनीक से 6GB वाले वेरिएंट की कुल रैम 12GB और 8GB वाले मॉडल की कुल रैम 16GB तक पहुंच जाती है. इसमें पावर देने के लिए मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 चिपसेट दिया गया है.
फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में डुअल LED फ्लैश के साथ 108MP का प्राइमरी कैमरा और सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है. बैटरी की बात करें, तो इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. यह डिवाइस एंड्राइड 14 बेस्ड HiOS 14.5 पर चलता है.
सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. फोन को IP54 डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंस रेटिंग मिली है. कनेक्टिविटी फीचर्स में 5G, ड्यूल 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 ac (2.4GHz + 5GHz), ब्लूटूथ 5.3, GPS, NFC और USB Type-C पोर्ट शामिल हैं.
यह भी पढ़ें; केवल 225 रुपए में महीने भर 2.5GB डेली डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग, इस कंपनी ने लॉन्च कर दिया नया प्लान
Disclaimer: इस आर्टिकल में एफिलिएट लिंक्स दिए गए हैं!
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile