BY: STUTI GUPTA
हालांकि BSNL ने दिल्ली में यह 4G सेवा शुरू कर दी है। वहीं कंपनी का कहना है कि KYC पूरी करने के बाद नए 4G सिम कार्ड BSNL और MTNL सर्विस प्राप्त कर सकते हैं।
बता दें कि इस पर BSNL ने भारत में 100,000 4G मोबाइल टावर लगवाने के लिए 25,000 करोड़ रुपए तक खर्च किए हैं।
इतना ही नहीं बल्कि राज्य के स्वामित्व वाली कंपनी ने नेटवर्क उपकरणों के लिए TCS और C-DOT के साथ समझौता कर सेवा को और बढ़ाने के लिए 47,000 करोड़ का निवेश किया है।
इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने भी भारत में आने वाले सबसे फास्ट 6G डेटा के बारे में लाल किले पर अपने भाषण में कहा कि अब 6G डेटा को लॉन्च करना उनका मिशन मोड है। इसके अलावा उनका कहना है कि भारत 6G डेटा को लॉन्च करने वाला एक मात्र देश बनने वाला है।