दिवाली सेल में कौड़ियों के दाम बिक रहा महंगा iPhone 16, नया प्राइस देख तुरंत करेंगे ऑर्डर

दिवाली सेल में कौड़ियों के दाम बिक रहा महंगा iPhone 16, नया प्राइस देख तुरंत करेंगे ऑर्डर

Amazon की सुपर सेवर Great Indian Festival Sale आधिकारिक तौर पर शुरू हो चुकी है और हमेशा की तरह इस बार भी iPhones सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे हैं. हर साल एप्पल यूज़र्स इसी फेस्टिव सीज़न का इंतजार करते हैं ताकि अपने पसंदीदा iPhone को किफायती दामों पर खरीद सकें. इस बार भी हालात कुछ ऐसे ही हैं. एप्पल का पिछले साल का फ्लैगशिप iPhone 16, जो A18 चिपसेट और एप्पल इंटेलिजेंस सपोर्ट के साथ अत है, अब बेहद आकर्षक कीमत पर उपलब्ध है. सभी ऑफ़र और डिस्काउंट जोड़ने के बाद इसकी कीमत केवल 43,649 रुपए तक आ जाती है. आइए पूरा ऑफ़र जानते हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

iPhone 16 की कीमत में गिरावट

भारत में लॉन्च के समय आईफोन 16 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपए रखी गई थी. लेकिन फिलहाल अमेज़न पर यह फोन 66,990 रुपए में लिस्टेड है, यानी सीधा 12,910 रुपए की कटौती हुई है. इसके बाद अगर ग्राहक SBI क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो उन्हें अतिरिक्त 3,000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. इस तरह कीमत घटकर 63,990 रुपए हो जाती है.

यही नहीं, अमेज़न का एक्सचेंज ऑफ़र भी डील को और शानदार बना देता है. उदाहरण के तौर पर, अगर आप पुराना iPhone 15 एक्सचेंज करते हैं तो प्लेटफ़ॉर्म 32,700 रुपए तक की एक्सचेंज वैल्यू देता है. ऐसे में iPhone 16 की इफ़ेक्टिव कीमत घटकर मात्र 31,290 रुपए रह जाती है. यानी खरीदारों को कुल मिलाकर 48,610 रुपए से ज्यादा की बचत मिल सकती है. (यहां से खरीदें!)

iPhone 16 के स्पेसिफिकेशन्स

आईफोन 16 में एप्पल का लेटेस्ट A18 Bionic चिपसेट दिया गया है. इसमें 6.1-इंच की सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले मिलती है, हालांकि रिफ्रेश रेट 60Hz तक सीमित है. इसमें एक खास नया कैमरा कंट्रोल बटन जोड़ा गया था, जो फोटोग्राफी और वीडियो शूटिंग के लिए क्विक शॉर्टकट्स देता है.

कैमरा सेटअप की बात करें तो पीछे की ओर 48MP फ्यूजन प्राइमरी कैमरा और 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया गया है, जो तेज़ और जीवंत तस्वीरें लेने में सक्षम है. सुरक्षा के लिए फोन में सिरेमिक शील्ड ग्लास मौजूद है, जो इसे स्क्रैच और गिरने से बचाकर ज्यादा मजबूत बनाता है.

यह भी पढ़ें: The Family Man Season 3: इस एक खुलासे से बढ़ गया रोमांच, ख़ुशी से झूम उठे फैन्स, जानिए रिलीज़ टाइमलाइन, कास्ट, प्लॉट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स

Disclaimer: इस आर्टिकल में एफिलिएट लिंक्स दिए गए हैं!

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo