‘Amaran’ वाले एक्टर की साइकोलॉजिकल एक्शन थ्रिलर ने आते ही जमाई धाक, IMDb ने दी 8.3 रेटिंग, ओटीटी पर कब और कहां देखें

‘Amaran’ वाले एक्टर की साइकोलॉजिकल एक्शन थ्रिलर ने आते ही जमाई धाक, IMDb ने दी 8.3 रेटिंग, ओटीटी पर कब और कहां देखें

तमिल फिल्म इंडस्ट्री के चर्चित निर्देशक ए. आर. मुरुगदॉस की नई फिल्म ‘मधरासी’ 5 सितंबर 2025 को रिलीज़ हुई थी और इस समय सिनेमाघरों में बढ़िया चल रही है. इस साइकोलॉजिकल एक्शन थ्रिलर में शिवकार्तिकेयन मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, जिन्हें इससे पहले साई पल्लवी के साथ लोकप्रिय फिल्म ‘अमरन’ में देखा गया था. नई फिल्म को IMDb पर 10 में से 8.3 की रेटिंग मिली है, जो बताती है कि इसे किस हद तक पसंद किया जा रहा है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

फिल्म की कास्ट

उनके साथ फिल्म में रुक्मिणी वसंत, विद्युत जामवाल, बिजू मेनन, विक्रांत और शबीर कलारक्कल अहम किरदारों में नज़र आ रहे हैं. श्री लक्ष्मी मूवीज़ के बैनर तले बनी इस फिल्म की कहानी एक उत्तर भारतीय हथियार तस्करी गिरोह और उसे रोकने की कोशिश में शामिल एक ऐसे व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी मानसिक परेशानियां घटनाओं को और भी पेचीदा बना देती हैं.

इस प्रोजेक्ट को शुरू में SK23 के नाम से जाना जाता था, क्योंकि यह शिवकार्तिकेयन की बतौर लीड अभिनेता 23वीं फिल्म है. फरवरी 2025 में इसका आधिकारिक टाइटल ‘मधरासी’ घोषित किया गया. फिल्म की शूटिंग फरवरी 2024 से मई 2025 के बीच हुई, जिसमें चेन्नई और पुडुचेरी की लोकेशन शामिल रही.

फिल्म की कहानी क्या है

फिल्म की कहानी एक ऐसी टीम पर केंद्रित है जो तस्करी नेटवर्क को खत्म करने की कोशिश करती है. इस बीच, लीड किरदार अपनी निजी समस्याओं से जूझते हुए पुलिस की मदद करता है और खतरनाक मिशन को अंजाम देता है. फिल्म में गहन मनोवैज्ञानिक पहलुओं और एक्शन सीक्वेंसेज़ का मेल देखने को मिलता है.

कब और कहां देख सकेंगे ‘मधरासी’

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ की बात करें तो अमेज़न प्राइम वीडियो ने इसके स्ट्रीमिंग अधिकार हासिल कर लिए हैं. वहीं, ज़ी टीवी ने इसके सैटेलाइट राइट्स खरीदे हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म अक्टूबर की शुरुआत में ओटीटी पर उपलब्ध हो सकती है, हालांकि मेकर्स की तरफ से अभी आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई है. रिपोर्ट यह भी इशारा करती है कि टीवी प्रीमियर किसी प्रमुख त्यौहार के अवसर पर आयोजित किया जाएगा.

इस समय ‘मधरासी’ बड़े पर्दे पर दर्शकों का मनोरंजन कर रही है और इसके डिजिटल प्रीमियर को लेकर फैन्स में उत्सुकता बनी हुई है.

यह भी पढ़ें: ‘साड़ी ट्रेंड’ छोड़िए, सोशल मीडिया पर छाया Gemini Nano Banana का नया ट्रेंड, धड़ाधड़ हो रहा वायरल, ऐसे बनाएं

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo