‘साड़ी ट्रेंड’ छोड़िए, सोशल मीडिया पर छाया Gemini Nano Banana का नया ट्रेंड, धड़ाधड़ हो रहा वायरल, ऐसे बनाएं
गूगल का जेमिनी नैनो बनाना एआई (फ्लैश 2.5 मॉडल) इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है. हाल ही में वायरल हुए रेट्रो साड़ी एडिट्स के बाद अब इसका नया फीचर ‘हग माई यंगर सेल्फ’ क्रिएटिविटी की दुनिया में धूम मचा रहा है. यह फीचर यूज़र को उनके बचपन की तस्वीर को मौजूदा फोटो के साथ जोड़कर एक खूबसूरत इमेज बनाने की सुविधा देता है, जिसमें वर्तमान स्वरूप अपने बचपन के रूप को गले लगाता हुआ दिखाई देता है. यह ट्रेंड नॉस्टेल्जिया और सेल्फ-लव का खूबसूरत प्रतीक बनकर सामने आया है.
Surveyक्या है ‘हग माई यंगर सेल्फ’ ट्रेंड?
इस ट्रेंड के ज़रिए लोग अपने बचपन की तस्वीरों को वर्तमान समय के साथ जोड़कर एक वर्चुअल स्नेह का अनुभव कर रहे हैं. इंस्टाग्राम पर कई क्रिएटर्स अपनी इमोशनल तस्वीरें शेयर कर रहे हैं, जहां वे बड़े होकर अपने छोटे स्वरूप को गले लगाते दिखाई देते हैं. इन तस्वीरों ने यूज़र्स के बीच पॉज़िटिविटी और पुरानी यादों की लहर पैदा कर दी है.
कैसे बनाएं AI एडिट?
अपनी ‘Hug My Younger Self’ इमेज बनाने के लिए यूज़र को Gemini Nano Banana पर सही AI प्रॉम्प्ट्स देने होंगे, जिसके लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं:
“Using my present photo and my childhood photo, create a realistic and heartwarming image where my current self is hugging my younger self. Preserve both faces accurately to show resemblance, and use natural lighting with a warm emotional atmosphere.”
इस तरह का प्रॉम्प्ट देने पर तस्वीर बेहद असली और दिल को छू लेने वाली बनती है.
यह भी पढ़ें: 189 रुपए के प्लान में 17000 रुपए के बेनेफिट सालभर के लिए फ्री, जानिए कैसे उठाएं स्पेशल ऑफर का फायदा
अन्य एआई पोर्ट्रेट्स
जेमिनी नैनो बनाना सिर्फ ‘हग माई यंगर सेल्फ’ एडिट तक सीमित नहीं है. यह टूल रेट्रो पोर्ट्रेट्स, 3D फिगर्स और सिनेमैटिक एडिट्स बनाने में भी माहिर है. सही प्रॉम्प्ट्स डालकर कोई भी यूज़र अपनी सेल्फी को 1940 के विंटेज शॉट्स, पोलारॉइड स्टाइल फोटो या आर्टिस्टिक रेंडर में बदल सकता है.
Gemini Nano Banana कैसे इस्तेमाल करें
- गूगल जेमिनी ऐप इंस्टॉल करें या ब्राउज़र के जरिए वेबसाइट पर लॉगिन करें.
- एक क्लियर फोटो (हो सके तो सेल्फी) अपलोड करें.
- चुना हुआ AI प्रॉम्प्ट डालें और इमेज जनरेट करें.
- फोटो सेव करें और सोशल मीडिया पर शेयर करें.
FAQs
Gemini क्या करता है?
यह यूज़र द्वारा दिए गए प्रॉम्प्ट्स पर आधारित AI पोर्ट्रेट्स, एडिट्स और स्टाइल्स तैयार करता है. इसके अलावा उनके कई तरह के सवालों के जवाब भी देता है.
फ्री में कितनी इमेजेस बना सकते हैं?
पहले फ्री यूज़र्स रोज़ाना 100 इमेज तक बना सकते थे, जबकि Pro और Ultra प्लान में यह लिमिट 1000+ तक थी. हालांकि, गूगल ने हाल ही में अपनी पॉलिसी में बदलाव किया है और अब लिमिट यूसेज और सब्सक्रिप्शन पर निर्भर करेगी.
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile