1 घंटे 29 मिनट की फिल्म, सस्पेंस और क्लाइमैक्स में सबकी बाप, ट्विस्ट देखकर महाराजा और दृश्यम भी फीकी! 80% लोगों को पता नहीं नाम
अगर आप एक ऐसी थ्रिलर फिल्म देखना चाहते हैं जो कम किरदारों में भी आपको अंत तक बांधे रखे तो 4 साल पहले आई एक फिल्म आपके लिए एक परफेक्ट चॉइस है. सिर्फ तीन किरदारों और एक रात की कहानी पर आधारित यह फिल्म सस्पेंस और रहस्य का एक जबरदस्त कॉकटेल है. फहाद फासिल और सौबिन शाहिर जैसे दमदार एक्टर्स की मौजूदगी इस फिल्म को और भी खास बना देती है.
Surveyहम बात कर रहे हैं मलयालम फिल्म ‘इरुल’ (Irul) की. अच्छी बात है कि इसको हिंदी डब के साथ भी उपलब्ध करवाया गया है. इरुल एक मनोरंजक मलयालम मिस्ट्री थ्रिलर है जो 1 घंटे और 29 मिनट तक चलती है और आपको अंत तक बांधे रखती है. इसका सस्पेंस भी महाराजा और दृश्यम जैसे आपको लगातार फिल्म से जोड़े रखता है.
कहानी केवल तीन किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती है, फिर भी यह दर्शकों का ध्यान पूरी तरह से खींचने में कामयाब रहती है. एक कपल की साधारण कहानी के रूप में जो शुरू होता है, 20 मिनट के बाद इसमें विलेन की एंट्री होती है और फिर सस्पेंस का ऐसा खेल शुरू होता है कि आप स्क्रीन से निगाहें नहीं हटा पाएंगे. इस टेंशन और थ्रिलर से भरपूर फिल्म को देखने के बाद दर्शक यह मानने पर मजबूर हो जाते हैं कि उन्होंने अभी-अभी एक मास्टरपीस देखा है.
क्या है Irul की कहानी?
कहानी एलेक्स (सौबिन शाहिर) और उसकी गर्लफ्रेंड अर्चना से शुरू होती है जो एक ट्रिप की योजना बनाते हैं. एलेक्स सुझाव देता है कि वे दोनों बाहर जाने से पहले अपने फोन को छोड़ दें ताकि कोई डिस्टर्ब न करें. वे अपनी कार में निकल पड़ते हैं, लेकिन जल्द ही भारी बारिश होने लगती है और कार अचानक खराब हो जाती है.
एलेक्स, अर्चना को मदद मांगने के लिए पास की एक हवेली में अपने साथ चलने के लिए मना लेता है. जब वे घर पहुंचते हैं, तो पहले कोई जवाब नहीं देता. कुछ समय बाद, गेट आखिरकार खुलता है और एक आदमी बाहर निकलता है. कपल अपनी स्थिति बताते हैं, और वह उन्हें अंदर बुलाता है. तीनों के बीच एक आकस्मिक बातचीत के रूप में जो शुरू होता है, वह जल्दी ही एक डार्क मोड़ ले लेता है और असली सस्पेंस सामने आने लगता है.
कहां देखें Irul?
आपको बता दें कि नसीफ यूसुफ इज़ुद्दीन द्वारा निर्देशित Irul साल 2021 में रिलीज हुई थी. इसको अब आप Netflix पर देख सकते हैं. हिंदी दर्शकों के लिए भी इसको डब वर्जन में उपलब्ध करवाया गया है.
यह भी पढ़ें: खुशखबरी! Samsung ने जारी कर दिया One UI 8, जानें किन डिवाइस को मिलेगा अपडेट
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile