फेस्टिव सेल में ये 80 हजार वाला फोन मिलेगा आधे से भी कम दाम में, देखें डील

BY:STUTI GUPTA

Flipkart Big Billion Days 2025 सेल 23 सितंबर से शुरू होने वाली है. इस सेल के दौरान Nothing Phone 3 आधे से भी कम कीमत में उपलब्ध होने वाला है. आइए जानें फोन पर कुल कितने तक की बचत की जा सकती है.

12GB RAM वेरिएंट के साथ  256GB इंटरनल स्टोरेज के में आने वाला Nothing Phone 3 अब Flipkart Big Billion Days पर 34999 में उपलब्ध है जिसका एक्चुअल प्राइस 79,999 रुपए है. इसका मतलब यह है कि इस फोन पर 50% से ज्यादा की छूट दी जाने वाली है.

फेस्टिव सेल में Nothing Phone 3 पर भारी छूट

इस फोन में 6.67 इंच  OLED के  डिसप्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 4500 निट की पीक ब्राईटनेस  दी गई है. यह स्मार्ट फोन Corning Gorilla Glass 7i के साथ आता है साथ ही इसमें Android 15 ओप्रेटिंग सिसटम को ओप्रेट किया गया है. साथ ही यह स्मार्ट फोन Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर पर वर्क करता  है साथ ही 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेजद दी गई है.

Nothing Phone3 डिसप्ले और प्रोसेसर 

यह फोन 50MP+50MP+50MP के ट्रिपल रियर कैमरा और 50MP के फ्रंट कैमरे के साथ आता है. साथ ही अगर इसकी बौट्री के बारे में बात की जाए तो यह स्मार्ट मे 5500mAh की बैट्री और 65W की फास्ट चार्जिंग दी गई है.

Nothing Phone3 कैमरा और बैट्री