Anime के दीवानों के लिए खुशखबरी, OTT पर देखें ये 7 वेब सीरीज, हो जाएंगे फैन

BY:STUTI GUPTA 

SAKAMOTO DAYS

यूटो एक्शन-कॉमेडी मांगा अब सीरीज में तब्दील हो गई है, जो जनवरी 2025 में रिलीज होगी। इस सीरीज एनीमे को TMS एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है, साथ ही मसाकी वतनाबे ने इसे डायरेक्ट किया है।

BLUE EYED SAMURAI

यह सीरीज अंबेर नोईजुमी और माईकल ग्रीन ने बनाई है। इस मूवी में आधा वाइट और आधा जापानी ओने मुशा को दिखाया गया है, जिन्हें मीजू कहा जाता है, जो वाइट मैन से बदला लेना चाहता है। इसमें उसके पिता भी आते हैं।

CASTLEVANIA

यह सीरीज एक ऐसे वीडियो गेम पर आधारित है जिसे कोनामी ने बनाया है। यह एक डार्क फैंटेसी एडवेंचर है जिसमें व्लाद ड्रैकुला टेपेस में इंसानियत को सुरक्षित रखने के लिए वैंपायर हंटर ट्रेवर बेलमोंट, धाम्पिर अलुकार्ड, और जादूगर सिफा बेलनाडेस से लड़ाई की गई है।

JUJUTSU KAISEN

यह सीरीज गेगे अकुतामी मांगा पर आधारित है, साथ ही इस सीरीज में एक स्कूल स्टूडेंट यूजी इतादोरी को दिखाया गया है, जिसने जुजुत्सु जादूगर को जॉइन किया जिससे रयोमेन सुकुना नामक एक शक्तिशाली अभिशाप से छुटकारा पाया जा सके।

NARUTO

1999-2014 तक चली यह मसाशी किशिमोतो का मांगा सीरीज को एनीमे सीरीज 'नारूटो' में तब्दील कर दिया गया है। इस सीरीज में एक कैरेक्टर है अनाथ नारूटो उजूमाकी जिसे अपने पीयर से मान्यता चाहिए, और उसका सपना है कि वह होकाज बने, यह एक ऐसा लीडर है जो एक गांव में छिपा हुआ है।

DEMON SLAYER: KIMETSU NO YAIBA

यह एनीमे सीरीज कोयोहारू गोटूगे का मांगा पर आधारित है। जो कि एक किशोर तंजीरो कामादो के इर्द-गिर्द घूमती है। इसका मकसद डेमन स्लेयर बनना है, जिसके परिवार का वध कर दिया गया और उसकी छोटी बहन नेजुको को राक्षस में बदल दिया गया।

ONE-PUNCH MAN

बता दें कि इस सीरीज के लिए वन और युसुके मुराता के नायक, साइतामा, ने केवल मनोरंजन के लिए नायक बनना शुरू किया था। फिर तीन साल की स्पेशल ट्रेनिंग के बाद वह इतना शक्तिशाली हो गया कि अपने दुश्मन को एक ही पंच में मार गिराता है।