India vs Pakistan Live Streaming: JioHotstar नहीं..इस OTT पर देख पाएंगे भारत बनाम पाक का मैच, फ्री में देखने का है जुगाड़?
India vs Pakistan Asia Cup 2025 Live Streaming: क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी टक्कर के लिए तैयार हो जाइए. T20 एशिया कप 2025 में इस रविवार यानी 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर आमने-सामने होंगी. दोनों ही टीमें हाल की जीतों से आत्मविश्वास से भरी हुई हैं, जिससे यह मुकाबला और भी रोमांचक होने की उम्मीद है.
Surveyक्रिकेट के दीवानों के लिए T20 एशिया कप 2025 का भारत बनाम पाकिस्तान मैच हाई-वोल्टेज ड्रामा होने वाला है. भारत और पाकिस्तान दोनों ही T20 अंतरराष्ट्रीय में हाल की सफलताओं के बाद उच्च मनोबल में हैं. पिछली चैंपियन भारत ने दुबई में यूएई पर नौ विकेट की शानदार जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की. जबकि पाकिस्तान अफगानिस्तान और यूएई के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज जीतने के बाद टूर्नामेंट में प्रवेश कर रहा है.
कब और कहां देखें India vs Pakistan का महामुकाबला?
भारत बनाम पाकिस्तान, T20 एशिया कप 2025 को आप इस रविवार यानी 14 सितंबर को देख सकते हैं. यह शाम 7:30 बजे (IST) भारतीय समयानुसार शुरू होगी. यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, UAE में खेल जाएगा. हालांकि, लाइव स्ट्रीमिंग आप JioHotstar पर नहीं देख सकते हैं.
इस महामुकाबला की लाइव स्ट्रीमिंग SonyLiv पर किया जाएगा. यानी यूजर्स को SonyLiv का सब्सक्रिप्शन लेना होगा. अगर आप यह मुकाबला लाइव स्ट्रीम करना चाहते हैं और आपने अभी तक SonyLiv का सब्सक्रिप्शन नहीं लिया है तो इसको जरूर ले लें ताकि बाद में मैच देखने में कोई रूकावट न आए.
SonyLiv सब्सक्रिप्शन डिटेल्स
आपको बता दें कि SonyLiv फिलहाल यूजर्स को तीन तरह के प्लान ऑफर कर रहा है. इसकी कीमत 399 रुपये प्रति महीने से शुरू होती है. जिसमें आप सभी प्रीमियम फीचर्स का आनंद ले सकते हैं. जबकि इसका 1499 रुपये वाला प्लान सालभर की वैलिडिटी के साथ आता है. जिसमें एक समय में दो स्क्रीन पर ऐप को एक्सेस किया जा सकता है. कंपनी केवल मोबाइल यूजर्स के लिए 699 रुपये वाला सालभर का प्लान भी ऑफर करती है. हालांकि, इसमें 720P HD तक ही क्वालिटी मिलेगी. जबकि बाकी प्लान्स के साथ 4K UHD ऑफर किया जाता है.
हालांकि, Jio-Airtel जैसे टेलीकॉम ऑपरेटर्स कई प्लान्स के साथ SonyLiv का भी एक्सेस देते हैं. आप उन टेलीकॉम प्लान्स के साथ भी जाकर SonyLiv का एक्सेस ले सकते हैं. इसमें आप अतिरिक्त पैसे खर्च करने से बच जाएंगे.
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile