इस हफ्ते ओटीटी पर आईं ये 7 मसालेदार फिल्में, वीकेंड पर एक-एक करके देख डालें

BY :STUTI GUPTA

11 सितंबर को OTT पर रिलीज़ होने वाली यह मूवी आपको काफी पसंद आएगी. क्योंकि इसमें एक बार फिर रजनीकांत स्क्रीन पर दिखेंगे.

Coolie

यह एक काफी एंटरटेनिंग मूवी है जिसमें एक बेहतरीन फ्रेंडशिप को दिखाया गया है. इस मूवी में जावेद जाफ़री, नकुल मेहता, श्वेता तिवारी, नीरज काबी, सूफी मोतीवाला और रणविजय सिंह अहम भूमिका निभा रहे हैं.

Do You Wanna Partner

Only Murders In The Building मुख्य किरदार सेलेना गोमेज़, स्टीव मार्टिन और मार्टिन शॉर्ट एक बार फिर सीजन 5 में देखने को मिलेंगे. साथ ही यह मूवी OTT पर 9 सितंबर को रिलीज़ हो रही है.

Only Murders In The Building SESSION 5

बॉलीवुड की सबसे इमोशनल फिल्म Saiyaara और 19 सितंबर को OTT पर रिलीज़ होने वाली है. जिसे देख आप अपने आंसू नहीं रोक पाएंगे.

Saiyaara

इस मूवी में क्राइम को दिखाया गया है जिसमें मार्क रफालो ने मुख्य भूमिका निभाई है. इस मूवी में काफी सस्पेंस दिया गया है.

Task

यह एक थ्रिलर मूवी है जिसमें ड्रामा भरपूर दिखाया गया है. इस मूवी की कहानी माइकल फ्रेंचिस से ली गई है. जोकि इसका एक 6 पार्ट है.

The Girlfriend

यह एक काफी रोमांटिक मूवी है जिसमें एक अच्छा रिलेशनशिप दिखाया गया है. यह मूवी 12 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर आने वाली है.

The Wrong Paris