OTT पर आते ही तहलका मचा रही ये साउथ की फिल्म, दृश्यम और महराजा जैसा है सस्पेंस, पहला सीन ही उड़ा देगा होश! क्लाइमैक्स में लगेगा तगड़ा झटका
Top Trending Film On OTT: अगर आप एक ऐसी थ्रिलर फिल्म की तलाश में हैं, जिसका पहला ही सीन देखकर आपके होश उड़ जाएं और क्लाइमेक्स दिमाग को झकझोर दे, तो OTT पर एक जबरदस्त ऑप्शन मौजूद है. तमिल भाषा की एक क्राइम-थ्रिलर फिल्म इन दिनों अपनी दमदार कहानी के चलते खूब सुर्खियां बटोर रही है और OTT पर आते ही टॉप 10 में ट्रेंड कर रही है.
Surveyआपको बता दें कि यह फिल्म हाल ही में OTT पर आई है लेकिन इसकी कहानी और थ्रिलर-सस्पेंस ने लोगों का दिल जीत लिया है. इतना ही नहीं है इसमें कई क्लाइमैक्स आते हैं. जिसकी वजह से लोगों को दिमाग झन्ना जाता है. अगर आप भी दृश्यम और महाराजा जैसी फिल्मों के फैन हैं तो यह फिल्म भी आपका दिल जीत लेगी. हम जिस मूवी की बात कर रहे हैं उसका नाम है ‘मार्गन’ (Maargan).
क्या है ‘मार्गन’ की कहानी?
‘मार्गन’ एक सुपरनैचुरल क्राइम-थ्रिलर फिल्म है जो ओरिजिनली तमिल भाषा में बनी है. लेकिन, अच्छी बात है कि इसको आप हिंदी डब के साथ भी देख सकते हैं. सुपरनैचुरल क्राइम-थ्रिलर का यह कॉन्सेप्ट भारतीय सिनेमा थोड़ा नया और आपको कुछ हटके देखने को मिलता है. फिल्म की कहानी आपको शुरुआत से ही बांध कर रखती है.
फिल्म शुरू होते ही एक मर्डर मिस्ट्री दिखाई जाती है. जिसमें एक लड़की की हत्या होती है. लेकिन, यह आम हत्या से काफी अलग होती है क्योंकि लड़की का शरीर काला पड़ चुका होता है. जिसको देखकर कोई भी डर जाता है. फिर इसकी जांच एक स्पेशल पुलिस अफसर को दी जाती है जो इस तरह के केस को पहले भी देख चुके हैं.
लेकिनस किलर का कोई सुराग नहीं मिलता है. जिसकी वजह से पूरी पुलिस फोर्स परेशान हो जाती है. इसके बाद कहानी नए-नए मोड़ लेना शुरू करती है. पुलिस के हाथ एक लड़का हाथ लगता है जिनपर उनको शक होता है कि वह हत्या में शामिल है. लेकिन, फिल्म की कहानी जैसे-जैसे आगे बढ़ने लगती है, वह लड़का का रहस्य कुछ और निकलता है.
फिल्म की कहानी आगे बढ़ने के साथ थ्रिल और सस्पेंस भी गहराता जाता है. लड़के का असली राज और किलर के बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे. फिल्म का क्लाइमैक्स इतना जबरदस्त है कि आप फिल्म खत्म होने के कुछ देर बाद तक भी इसके बारे में सोचते रहते हैं.
कहां देखें Maargan?
Maargan आते ही OTT पर गदर काट रही है. यह फिल्म टॉप ट्रेंडिंग फिल्म में शामिल हो चुकी है. इसको आप Amazon Prime Video स्ट्रीम कर सकते हैं. इसको हिंदी डब के साथ आप देख सकते हैं. इसको IMDb पर 10 में से 6.8 की रेटिंग मिली है. अगर आप क्राइम थ्रिलर देखने के शौकीन हैं, तो यह मूवी आपके लिए एक परफेक्ट चॉइस हो सकती है.
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile