OTT पर इस हफ्ते मचेगा धमाल! रजनीकांत की Coolie से लेकर Saiyaara तक हो रही रिलीज, देखें लिस्ट

OTT पर इस हफ्ते मचेगा धमाल! रजनीकांत की Coolie से लेकर Saiyaara तक हो रही रिलीज, देखें लिस्ट

OTT This Week: इस हफ्ते OTT पर एंटरटेनमेंट का फुल डोज तैयार है, जिसमें एक्शन, रोमांस, और कॉमेडी का जबरदस्त तड़का है. सुपरस्टार रजनीकांत की एक्शन थ्रिलर ‘कुली’ (Coolie) से लेकर तमन्ना भाटिया की कॉमेडी-ड्रामा सीरीज ‘डू यू वाना पार्टनर’ तक, इस हफ्ते कई शानदार फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही हैं. इन फिल्मों या वेब-सीरीज को आप Amazon Prime Video, Netflix और अन्य स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर देख सकते हैं. आइए, एक नजर डालते हैं इस हफ्ते की टॉप OTT रिलीज लिस्ट पर.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Coolie

कहां देखें- Amazon Prime Video

लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित, कुली 11 सितंबर को Amazon Prime Video पर आने के लिए तैयार है. फिल्म में रजनीकांत, श्रुति हासन, नागार्जुन अक्किनेनी और सौबिन शाहिर सहित एक प्रतिभाशाली कास्ट है. यह तमिल एक्शन थ्रिलर देवा नाम के एक पूर्व यूनियन लीडर के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने बिछड़े हुए दोस्त की रहस्यमय मौत की जांच करता है.

Beauty in Black Season 2

कहां देखें- Netflix

टायलर पेरी द्वारा क्रिएट और डायरेक्ट की गई यह ड्रामा सीरीज 11 सितंबर को Netflix पर प्रीमियर होगी. सीजन 2 में, किम्मी एक एक्सोटिक डांसर से शक्तिशाली बेलेयर परिवार की मुखिया बन जाती है, और उनके ब्यूटी एम्पायर की एकमात्र मालिक बन जाती है.

Saiyaara

कहां देखें- Netflix

थिएट्रिकल रिलीज के बाद, यह रोमांटिक म्यूजिकल मूवी 12 सितंबर को अपने Netflix डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार है. मोहित सूरी द्वारा निर्देशित, सैयारा कृष (अहान पांडे) और वाणी (अनीत पड्डा) की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है.

You and Everything Else

कहां देखें- Netflix

दिल को छू लेने वाला K-ड्रामा, You and Everything Else, 12 सितंबर को Netflix पर प्रीमियर के लिए तैयार है. यह सीरीज दो महिलाओं की जटिल, दशकों लंबी दोस्ती का वर्णन करती है जो तनाव बढ़ने पर अलग हो जाती हैं.

Do You Wanna Partner

कहां देखें- Amazon Prime Video

डू यू वाना पार्टनर एक कॉमेडी-ड्रामा सीरीज है जिसमें तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी हैं, जो 12 सितंबर को Amazon Prime Video पर प्रीमियर होगी. शो दो दोस्तों, शिखा (भाटिया) और अनाहिता (पेंटी) की कहानी है, जो एक क्राफ्ट बीयर ब्रांड शुरू करने का फैसला करती हैं.

Su From So

कहां देखें- JioHotstar

2025 की सबसे बड़ी कन्नड़ सफलताओं में से एक ऑनलाइन आ रही है. यह दिल को छू लेने वाली कॉमेडी सांस्कृतिक आकर्षण को भरोसेमंद हास्य के साथ मिलाती है और 9 सितंबर से JioCinema पर आ गई है.

Rambo in Love

कहां देखें- JioHotstar

दिवालियापन के कगार पर एक हताश आंत्रप्रेन्योर एक नए इन्वेस्टर की ओर रुख करता है – केवल यह पता लगाने के लिए कि यह वह एक्स है जिसे उसने कभी धोखा दिया था. फिल्म 12 सितंबर से JioCinema पर स्ट्रीम हो रही है.

यह भी पढ़ें: अगर आती है अच्छी हिंदी तो Mark Zuckerberg दे रहे जॉब ऑफर, Meta देगा 5 हजार रुपये प्रति घंटा, करना होगा ये काम

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo