Jio के ये हैं जबरदस्त प्लान, मिलता है अनलिमिटेड डेटा और OTT का फायदा, दाम भी बेहद कम, देखें बेनिफिट्स

Jio के ये हैं जबरदस्त प्लान, मिलता है अनलिमिटेड डेटा और OTT का फायदा, दाम भी बेहद कम, देखें बेनिफिट्स

अगर आप Reliance Jio के 5G नेटवर्क का सुपरफास्ट एक्सपीरियंस लेना चाहते हैं तो आपको यह जानना जरूरी है कि हर प्लान के साथ 5G नहीं मिलता है. जियो के नियमों के मुताबिक, 5G का फायदा उठाने के लिए आपके पास कम से कम 2GB डेली डेटा वाला प्लान होना चाहिए. इसी को ध्यान में रखते हुए, हम आपके लिए 500 रुपये से कम कीमत वाले जियो के तीन ऐसे प्रीपेड प्लान्स की लिस्ट लाए हैं, जो 2GB डेली डेटा और अनलिमिटेड 5G की सुविधा देते हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Jio का 198 रुपये वाला प्लान

Reliance Jio का 198 रुपये का प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 100 SMS/दिन, और 2GB डेली डेटा के साथ आता है. यह किसी भी निजी टेल्को द्वारा देश में उपलब्ध सबसे सस्ता 2GB डेली डेटा प्लान है. यह 200 रुपये से कम का एकमात्र प्लान भी है जो उपभोक्ताओं को 5G प्रदान करता है. JioTV और JioCloud को छोड़कर कोई ऐड-ऑन बेनिफिट्स बंडल नहीं हैं. यूजर्स को इस प्लान के साथ अनलिमिटेड 5G मिलता है. इस प्लान के साथ दी जाने वाली सर्विस वैलिडिटी 14 दिनों की है.

Jio का 349 रुपये वाला प्लान

Reliance Jio का 349 रुपये का प्रीपेड प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 2GB डेली डेटा, और 100 SMS/दिन के साथ भी आता है. इस प्लान की सर्विस वैलिडिटी 28 दिनों की है. यूजर्स को इस प्लान के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलता है. प्लान के साथ JioTV और JioCloud बंडल किए गए हैं.

इस प्लान के साथ, Jio एक “एनिवर्सरी ऑफर” भी दे रहा है. ऑफर में JioFinance के साथ 2% अतिरिक्त सोना, JioHome का 2 महीने का मुफ्त कनेक्शन, Disney+ Hotstar मोबाइल/टीवी सब्सक्रिप्शन, Reliance Digital पर 399 रुपये की छूट, Zomato Gold के तीन महीने, JioSaavn का एक महीना, Netmeds का छह महीने का सब्सक्रिप्शन, EaseMyTrip पर छूट और JioAICloud पर मुफ्त 50GB स्टोरेज शामिल है.

Jio का 445 रुपये वाला प्लान

Reliance Jio का 445 रुपये का प्लान भी 28 दिनों की सर्विस वैलिडिटी के साथ आता है. यह प्लान 2GB डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, और 100 SMS/दिन प्रदान करता है. ऊपर बताए गए एनिवर्सरी ऑफर के बेनिफिट्स भी इस प्लान के साथ बंडल किए गए हैं. यूजर्स को JioTV ऐप के माध्यम से Sony LIV, ZEE5, Lionsgate Play, Discovery+, Sun NXT, और कई अन्य OTT का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलेगा.

अभी रिचार्ज करने के लिए यहां पर क्लिक करें.

यह भी पढ़ें: अगर आती है अच्छी हिंदी तो Mark Zuckerberg दे रहे जॉब ऑफर, Meta देगा 5 हजार रुपये प्रति घंटा, करना होगा ये काम

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo