iPhone 17 सीरीज की कीमत 2 लाख के पार, iPhone 16 की कीमत में भारी कटौती, देखें पूरी प्राइस लिस्ट
Apple का ‘Awe Dropping’ इवेंट खत्म हो चुका है और नई iPhone 17 सीरीज आधिकारिक तौर पर लॉन्च हो गई है. इस साल लाइनअप में सबसे बड़ा बदलाव ‘Plus’ मॉडल की जगह आए नए अल्ट्रा-स्लिम ‘iPhone 17 Air’ ने किया है. इसके साथ ही, Apple ने भारत के लिए सभी नए मॉडल्स की कीमतों का भी ऐलान कर दिया है और iPhone 16 सीरीज के दाम घटा दिए हैं. आइए जानते हैं कि किस मॉडल के लिए आपको कितने पैसे खर्च करने होंगे और कौन से पुराने मॉडल अब बंद हो गए हैं.
SurveyApple ने अपनी iPhone लाइन-अप को बिलकुल नए iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और एक नए iPhone Air के साथ अपडेट किया है. नए फ्लैगशिप डिवाइस इस हफ्ते के अंत में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होंगे और इनकी उपलब्धता 19 सितंबर से शुरू होगी. iPhone 17 सीरीज भारतीय मार्केट में 82,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगी.
लॉन्च के बाद, कंपनी ने पिछली पीढ़ी के iPhone 16 मॉडल्स की कीमतों में भी कटौती की है, जिससे वे खरीदारों के लिए और अधिक किफायती हो गए हैं. इसके अलावा, कंपनी ने iPhone 16 Pro और Pro Max को बंद कर दिया है. ये डिवाइस अब Apple की वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. हालांकि, आप अभी भी उन्हें चुनिंदा रिटेल स्टोर्स से रियायती कीमतों पर खरीद सकते हैं, जब तक कि उनका स्टॉक खत्म नहीं हो जाता.
iPhone 17 और iPhone 17 Air की भारत में कीमत
Apple ने अपने स्टैंडर्ड iPhone की कीमतों में वृद्धि की है. बिलकुल नया iPhone 17, 256GB बेस मॉडल के लिए 82,900 रुपये से शुरू होता है. Apple ने 128GB वैरिएंट को पूरी तरह से हटा दिया है, जिसका अर्थ है कि स्टोरेज अब 256GB से शुरू होता है. iPhone 17 लैवेंडर, मिस्ट ब्लू, सेज, व्हाइट और ब्लैक सहित नए कलर्स में आता है.
लाइन-अप में शामिल हो रहा है बिलकुल नया और सबसे पतला iPhone Air. Apple ने इस नए मॉडल को iPhone 17 और Pro मॉडल्स के बीच में रखा है. Apple ने भारत में iPhone Air की कीमत 256GB वर्जन के लिए 1,19,900 रुपये से शुरू की है.
iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max की भारत में कीमत
Apple ने अपने iPhone Pro मॉडल्स की कीमतों में भी वृद्धि की है. iPhone 17 Pro, 256GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 1,34,900 रुपये से शुरू होता है, जबकि iPhone 17 Pro Max 1,59,900 रुपये से शुरू होता है. दोनों मॉडल Apple के नए A19 Pro चिप, रीडिजाइन किए गए टाइटेनियम फ्रेम, और अपग्रेडेड कैमरा सिस्टम के साथ आएंगे, जिसमें 8K वीडियो रिकॉर्डिंग और Pro Max पर 6x ऑप्टिकल जूम शामिल है. iPhone 17 Pro Max 2TB वैरिएंट की कीमत 2,29,900 रुपये रखी गई है.
सभी नए iPhone 17 मॉडल्स के लिए प्री-ऑर्डर 12 सितंबर से शुरू होंगे और बिक्री भारत में 19 सितंबर से शुरू होगी.
पुराने iPhones का क्या हुआ?
iPhone 16 की कीमत में कटौती: iPhone 17 सीरीज के लॉन्च के साथ, Apple ने अपने पुराने मॉडल्स की कीमतें घटा दी हैं. 2024 के फ्लैगशिप, iPhone 16, की कीमतें अब 69,900 रुपये से शुरू होती हैं, जबकि iPhone 16 Plus 79,900 रुपये से शुरू होता है.
iPhone 16e की कीमत में कोई बदलाव नहीं: Apple ने इस बीच अपने किफायती iPhone iPhone 16e की कीमतों को समान रखा है. स्मार्टफोन 128GB मॉडल के लिए 59,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है.
iPhone 16 Pro हुआ बंद: Apple ने अब iPhone 16 Pro को बंद कर दिया है, जिसका मतलब है कि आप प्रीमियम फोन को Apple स्टोर या वेबसाइट से नहीं खरीद सकते. लेकिन डिवाइस, Amazon India सहित थर्ड-पार्टी रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा. Amazon पर, iPhone 16 Pro अब 256GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 1,17,900 रुपये में लिस्टेड है. इस बीच, 256GB स्टोरेज वाला iPhone 16 Pro Max 1,32,900 रुपये में उपलब्ध है.
Apple ने लॉन्च किया iPhone Air, अब तक का सबसे पतला आईफोन, जानें फीचर्स और कीमत
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile