एप्पल ने लॉन्च किये अब तक के सबसे पॉवरफुल iPhones, आईफोन 17 प्रो और 17 प्रो मैक्स, देखें क्या है इंडिया प्राइस

एप्पल ने लॉन्च किये अब तक के सबसे पॉवरफुल iPhones, आईफोन 17 प्रो और 17 प्रो मैक्स, देखें क्या है इंडिया प्राइस

टेक दिग्गज Apple ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि ये दोनों मॉडल अब तक के सबसे पावरफुल iPhones हैं, जिनमें A19 Pro चिप, एडवांस्ड कैमरा सिस्टम, बेहतरीन बैटरी लाइफ और नए डिजाइन का कॉम्बिनेशन दिया गया है। Apple ने इस बार फोन के डिज़ाइन और परफॉर्मेंस दोनों में बड़ा बदलाव किया है। नए iPhones का बॉडी स्ट्रक्चर एयरोस्पेस-ग्रेड 7000 सीरीज एलुमिनियम यूनिबॉडी से बना है, जो हल्का, मजबूत और हीट मैनेजमेंट में बेहद असरदार है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इस बार iPhone 17 Pro सीरीज़ तीन नए रंगों में उपलब्ध होगी – डीप ब्लू, कॉस्मिक ऑरेंज और सिल्वर। इनका प्री-ऑर्डर 12 सितंबर से शुरू होगा और ये 19 सितंबर से मार्केट में खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे।

iPhone 17 Pro और Pro Max में मौजूद अब तक का सबसे ताकतवर प्रोसेसर

iPhone 17 सीरीज़ का सबसे बड़ा हाइलाइट है नया A19 Pro चिप, जो अब तक का सबसे ताकतवर और एफिशिएंट iPhone प्रोसेसर है। यह पिछले मॉडल्स की तुलना में 40% बेहतर परफॉर्मेंस देता है। इसमें 6-कोर CPU और 6-कोर GPU शामिल हैं, जिसमें हर GPU कोर में Neural Accelerators मौजूद हैं। यह चिप हाई-एंड गेमिंग, एडवांस्ड ग्राफिक्स और प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग को और भी स्मूद बनाता है। नए चिप में हार्डवेयर-एक्सेलेरेटेड रे ट्रेसिंग और हाई फ्रेम रेट गेमिंग का सपोर्ट है। इसके अलावा, iPhone 17 में नया N1 वायरलेस चिप दिया गया है जो Wi-Fi 7, Bluetooth 6, और Thread को सपोर्ट करता है। इससे कनेक्टिविटी बेहद तेज़ और स्थिर होगी, साथ ही फीचर्स जैसे AirDrop और Personal Hotspot का परफॉर्मेंस भी बेहतर होगा।

डिस्प्ले भी जीत लेगी आपका दिल

डिस्प्ले की बात करें तो iPhone 17 Pro में 6.3 इंच और iPhone 17 Pro Max में 6.9 इंच का Super Retina XDR डिस्प्ले दिया गया है। Apple ने इस बार Ceramic Shield 2 का इस्तेमाल किया है जो पिछली पीढ़ी की तुलना में 3 गुना ज्यादा स्क्रैच रेज़िस्टेंट है और पहली बार यह बैक पैनल को भी प्रोटेक्ट करता है। डिस्प्ले की आउटडोर ब्राइटनेस 3000 निट्स तक पहुंचती है, जो अब तक का सबसे ज्यादा है। इसके अलावा, इसमें 120Hz ProMotion और Always-On डिस्प्ले का फीचर भी दिया गया है, जिससे स्मूद विज़ुअल एक्सपीरियंस मिलता है।

कैमरा में हुआ है सबसे बड़ा अपग्रेड

कैमरा सिस्टम को लेकर Apple ने बड़ा अपग्रेड दिया है। इस बार iPhone 17 सीरीज़ में तीन 48MP Fusion कैमरे शामिल किए गए हैं – मेन, अल्ट्रा वाइड और नया टेलीफोटो कैमरा। टेलीफोटो कैमरा में अगली पीढ़ी का टेट्राप्रिज्म डिज़ाइन है, जिससे 4x ऑप्टिकल ज़ूम (100mm) और 8x ऑप्टिकल ज़ूम (200mm) मिलता है। यह iPhone का अब तक का सबसे लंबा ऑप्टिकल क्वालिटी ज़ूम है। इसके अलावा, डिजिटल ज़ूम 40x तक दिया गया है। नया Photonic Engine AI का इस्तेमाल करके फोटोज़ में नैचुरल डिटेल्स और बेहतरीन कलर एक्यूरेसी बनाए रखता है।

फ्रंट कैमरे को भी पूरी तरह नया रूप दिया गया है। 18MP Center Stage कैमरा अब सेल्फी और वीडियो के लिए ज्यादा क्लियर और वाइड व्यू देता है। यह कैमरा पोर्ट्रेट और लैंडस्केप मोड में फोटो और वीडियो दोनों सपोर्ट करता है। ग्रुप सेल्फी के लिए इसमें AI-बेस्ड ऑटोमैटिक फील्ड ऑफ व्यू एडजस्टमेंट है। साथ ही, इसमें 4K HDR वीडियो रिकॉर्डिंग और ड्यूल कैप्चर फीचर दिया गया है, जिससे यूज़र फ्रंट और रियर कैमरा से एक साथ रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर्स भी इस बार प्रोफेशनल लेवल पर पहुंच गए हैं। iPhone 17 Pro सीरीज़ में Dolby Vision HDR, 4K120 fps रिकॉर्डिंग, ProRes RAW, Apple Log 2 और Genlock टेक्नोलॉजी जैसे एडवांस्ड फीचर्स शामिल हैं। Genlock का इस्तेमाल मल्टी-कैमरा शूट्स में सिंक्रोनाइजेशन के लिए किया जाता है, जिससे एडिटिंग का समय काफी कम हो जाता है। यह फीचर खासतौर पर प्रोफेशनल फिल्ममेकर्स और कंटेंट क्रिएटर्स के लिए गेम-चेंजर साबित होगा।

दमदार बैटरी पर लॉन्च हुए हैं दोनों फोन

बैटरी परफॉर्मेंस में भी इस बार बड़ा सुधार किया गया है। A19 Pro और iOS 26 की एडवांस्ड पावर मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी के चलते iPhone 17 Pro सीरीज़ में अब तक की सबसे लंबी बैटरी लाइफ दी गई है। साथ ही, फास्ट चार्जिंग फीचर के जरिए यह सिर्फ 20 मिनट में 50% चार्ज हो सकता है, बशर्ते आप Apple के नए 40W Dynamic Power Adapter (60W Max) का इस्तेमाल करें।

सॉफ्टवेयर में दिख रहा बड़ा बदलाव

सॉफ्टवेयर की बात करें तो iPhone 17 सीरीज़ iOS 26 पर चलेगी। इस नए वर्जन में Apple ने Liquid Glass डिजाइन पेश किया है, जो ज्यादा स्मूद और विजुअली रिच अनुभव देता है। इसमें Live Translation फीचर जोड़ा गया है, जिससे यूज़र्स रियल-टाइम टेक्स्ट और ऑडियो ट्रांसलेशन कर सकेंगे। साथ ही, स्मार्ट स्क्रीनिंग टूल्स डिस्ट्रैक्शन को कम करने में मदद करते हैं। Apple Music, CarPlay, Maps, Wallet और नया Apple Games ऐप भी अपडेट किए गए हैं। Apple Intelligence इस समय बीटा वर्जन में है और साल के अंत तक और भाषाओं में उपलब्ध होगा।

Apple ने iPhone 17 Pro सीरीज़ के लिए नई एक्सेसरीज़ भी पेश की हैं। इनमें TechWoven केस, Clear Case with MagSafe, सिलिकॉन केस और Crossbody Strap शामिल हैं। इनकी कीमतें ₹4900 से ₹5900 के बीच रखी गई हैं। नया 40W Dynamic Power Adapter ₹3900 में उपलब्ध होगा।

क्या है इंडिया प्राइस?

कीमत की बात करें तो iPhone 17 Pro 256GB, 512GB और 1TB वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा, जिसकी शुरुआती कीमत ₹1,34,900 रखी गई है। वहीं, iPhone 17 Pro Max 256GB, 512GB, 1TB और नए 2TB वेरिएंट में मिलेगा, जिसकी शुरुआती कीमत ₹1,49,900 होगी।

यह भी पढ़ें: Apple Watch Ultra 3 भी हुई लॉन्च, ये दमदार फीचर और डिजाईन आपका दिल लूट लेंगे, देखें क्या है कीमत

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo