iPhone 17 हो गया लॉन्च, Apple के इवेंट में हुआ ऐलान, फीचर्स उड़ा देंगे होश, देखें स्पेसिफिकेशन्स और कीमत
iPhone 17 Launched: Apple के ‘Awe Dropping’ इवेंट में आज कई प्रोडक्ट्स को पेश किया गया. इस लॉन्च इवेंट में iPhone 17 सीरीज भी लॉन्च की गई. iPhone 17 को कंपनी ने कई अपग्रेड्स के साथ पेश किया. सीरीज के इस बेस मॉडल में कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं. आइए आपको iPhone 17 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में बताते हैं.
SurveyiPhone 17 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
iPhone 17 को पांच कलर ऑप्शन में उतारा गया है. इसमें 6.3-इंच की डिस्प्ले दी गई है. इसमें प्रो-मोशन दिया गया है और इसका रिफ्रेश रेट 120Hz तक का है. कंपनी ने कहा है कि लॉक स्क्रीन पर ही लाइव एक्टिविटी को ट्रैक किया जा सकता है. इसकी स्क्रीन 3000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है.

iPhone 17 के साथ सेरेमिक शील्ड 2 दिया गया है. कंपनी का दावा है कि पहले से यह 3 गुना ज्यादा मजबूत है. इस फोन में 3nm पर बेस्ड A19 चिपसेट दिया गया है. इसमें 16-कोर न्यूरल कोर इंजन दिया गया है और कंपनी का दावा है कि परफॉर्मेंस बढ़ेगी. इसमें 6 कोर CPU दिया गया है जबकि 5 कोर GPU दिया गया है. कंपनी ने कहा है कि यह पहले के मॉजल से 20 गुना फास्ट है.

Apple Intelligence फीचर्स भी इसमें ऐड किया गया है. इससे यूजर्स स्क्रीन पर मौजूद किसी भी चीज की जानकारी आसानी से ले सकते हैं. कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 20 मिनट में 50 परसेंट तक चार्ज हो जाती है और बैटरी पूरे दिन साथ निभाती है.
फोटोग्राफी की बात करें तो इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 48-मेगापिक्सल का है. जबकि सेकेंडरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है. जो 2x टेलीफोटो लेंस के साथ आता है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन के फ्रंट में सेंटर स्टेज 18MP कैमरा सेंसर दिया गया है. इसकी खासियत है कि यह किसी भी डायमेंशन में फुल एचडी में फोटो ले सकता है. फोन का बेस स्टोरेज मॉडल 256GB का है. फोन के साइड में एक्शन बटन भी दिया गया है.
iPhone 17 की कीमत
iPhone 17 को लेवेंडर, मिस्ट ब्लू, सेज, व्हाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसको आप 256GB या 512GB स्टोरेज मॉडल में खरीद सकते हैं. इसकी कीमत भारत में 82,900 रुपये से शुरू होती है.
यह भी पढ़ें: अगर आती है अच्छी हिंदी तो Mark Zuckerberg दे रहे जॉब ऑफर, Meta देगा 5 हजार रुपये प्रति घंटा, करना होगा ये काम
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile