2 घंटे 23 मिनट की थ्रिलर फिल्म..देखते ही भूल जाएंगे दृश्यम और महाराजा! IMDb पर 8 से ज्यादा रेटिंग, हर मिनट बढ़ता जाता है सस्पेंस
अगर आप OTT पर एक ऐसी थ्रिलर फिल्म ढूंढ रहे हैं जो आपको अंत तक अपनी सीट से बांधे रखे, तो आपकी तलाश यहां खत्म हो सकती है. आज हम आपको 2018 की एक ऐसी तमिल फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जो सस्पेंस और थ्रिल का एक मास्टरपीस है. इस फिल्म को देखने के बाद आप महाराजा और दृश्यम जैसी फिल्मों को भूल जाएंगे.
Surveyइस फिल्म का नाम Ratsasan है. जिसे IMDb पर 8.3 की शानदार रेटिंग मिली है. यह फिल्म इतनी जबरदस्त है कि अक्षय कुमार की फिल्म ‘कठपुतली’ (Cuttputlli) भी इसी की हिंदी रीमेक है.
एक अच्छी थ्रिलर कहानी आपको अंत तक बांधे रखती है. एक ऐसी फिल्म जहां प्लॉट अप्रत्याशित हो, जहां आप किलर को खोजने या रहस्य को खुद सुलझाने के लिए अपना दिमाग लगाते हैं, जहां समय पलक झपकते ही बीत जाता है, वही एक अच्छी सस्पेंस थ्रिलर की रेसिपी है. OTT मर्डर मिस्ट्री, सस्पेंस और साइकोलॉजिकल थ्रिलर की जॉनर से संबंधित फिल्मों और वेब शोज से भरा पड़ा है. लेकिन एक अच्छी फिल्म ढूंढना भूसे के ढेर में सुई खोजने जैसा है.
हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि भारतीय सिनेमा में कोई अच्छी फिल्म नहीं है. कुछ ऐसी फिल्में हैं जो कमर्शियली उतनी सफल नहीं होतीं, लेकिन अच्छी कहानियां होती हैं. ऐसी ही एक 2018 की फिल्म है जो तमिल में बनी थी. इसका टाइटल है Ratsasan.
फिल्म की कहानी और 8.3 की IMDb रेटिंग
फिल्म Ratsasan जिसका मोटे तौर पर मतलब ‘राक्षस’ होता है को राम कुमार ने डायरेक्ट किया था और इसमें विष्णु विशाल, अमला पॉल और राधा रवि समेत अन्य कलाकार हैं. प्लॉट एक सीरियल क्रिमिनल के इर्द-गिर्द घूमता है जो टीनएज लड़कियों का शिकार करने और उनकी बेरहमी से हत्या करने पर तुला हुआ है.
कैसे सब-इंस्पेक्टर इन हत्याओं, अपने परिवार और एक्शन के बीच से गुजरता है, यही आपको बांधे रखेगा और म्यूजिक स्कोर प्रोडक्शन वैल्यू को और बढ़ाता है. IMDb के अनुसार, लेखक को स्क्रिप्ट पूरी करने में लगभग दो साल लगे. इसकी रेटिंग भी 8.3 है.
हिंदी और तेलुगु में भी बन चुके हैं रीमेक
यह 2 घंटे और 23 मिनट लंबी फिल्म कथित तौर पर 20 करोड़ रुपये के बजट पर बनी थी. इसने आलोचकों की प्रशंसा हासिल की और इसे तेलुगु में Rakshasudu के रूप में रीमेक किया गया. इसका हिंदी रीमेक ‘Cuttputlli’ है, जिसमें अक्षय कुमार, रकुल प्रीत सिंह, चंद्रचूड़ सिंह, सरगुन मेहता कहानी में प्रमुख किरदारों के रूप में हैं.
यह भी पढ़ें: अगर आती है अच्छी हिंदी तो Mark Zuckerberg दे रहे जॉब ऑफर, Meta देगा 5 हजार रुपये प्रति घंटा, करना होगा ये काम
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile