फोन खोने के बाद न हो परेशान! IMEI नंबर से ऐसे करें फोन को ब्लॉक और ट्रैक, काफी आसान है तरीका

फोन खोने के बाद न हो परेशान! IMEI नंबर से ऐसे करें फोन को ब्लॉक और ट्रैक, काफी आसान है तरीका

मोबाइल फोन खोना किसी बुरे सपने से कम नहीं होता, क्योंकि इसमें हमारी पूरी डिजिटल दुनिया – सोशल मीडिया अकाउंट्स से लेकर बैंक डिटेल्स तक होती है. फोन खोने पर सबसे बड़ा डर डेटा के गलत इस्तेमाल का होता है. ऐसे में, किसी थर्ड-पार्टी ऐप पर भरोसा करने के बजाय, भारत सरकार का अपना सिस्टम सबसे सुरक्षित और भरोसेमंद तरीका है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

कई थर्ड-पार्टी ऐप्स आपके स्मार्टफोन को ट्रैक करने का दावा करते हैं. भारत में सबसे विश्वसनीय और सुरक्षित तरीका आधिकारिक सरकार समर्थित सिस्टम का उपयोग करना है. यहां पर हम आपको CEIR पोर्टल का उपयोग करके IMEI नंबर से खोए हुए फोन को ट्रैक करने का पूरा तरीका स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं.

क्या होता है IMEI नंबर?

IMEI (इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी) प्रत्येक मोबाइल डिवाइस को दिया गया एक यूनिक 15-अंकीय नंबर है. यह आपके डिवाइस के लिए एक डिजिटल फिंगरप्रिंट के रूप में काम करता है, जो इसे सेलुलर नेटवर्क पर दुनिया भर में पहचानने में मदद करता है.

यह नंबर महत्वपूर्ण है क्योंकि यह उपयोग किए गए सिम कार्ड की परवाह किए बिना समान रहता है. जिससे यह चोरी हुए डिवाइस को ब्लॉक करने और ट्रैक करने के लिए एक अहम टूल बन जाता है. आप अपने फोन का IMEI नंबर ऑरिजिनल पैकेजिंग बॉक्स, खरीद इनवॉइस या अपने फोन से *#06# डायल करके पा सकते हैं.

स्टेप 1: पुलिस में शिकायत (FIR) दर्ज कराएं

सबसे पहला और सबसे महत्वपूर्ण स्टेप अपने खोए हुए या चोरी हुए मोबाइल की पुलिस को रिपोर्ट करना है. यह न केवल एक कानूनी आवश्यकता है, बल्कि बाद के स्टेप्स के लिए एक आवश्यक डॉक्यूमेंट भी है. आप अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज करा सकते हैं. कुछ राज्यों और शहरों में खोए हुए मोबाइल की रिपोर्ट दर्ज करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल भी हैं. सुनिश्चित करें कि आप अपने फोन के ब्रांड, मॉडल, और सबसे महत्वपूर्ण, IMEI नंबर सहित सभी डिटेल्स सटीक रूप से प्रदान करें.

स्टेप 2: नया सिम कार्ड लें और डॉक्यूमेंट्स तैयार रखें

IMEI को ब्लॉक करने के लिए आगे बढ़ने से पहले, आपको अपने खोए हुए फोन के समान मोबाइल नंबर वाला एक नया सिम कार्ड चाहिए. यह आवश्यक है क्योंकि CEIR पोर्टल वेरिफिकेशन के लिए इस नंबर पर एक OTP (वन-टाइम पासवर्ड) भेजेगा. साथ ही, अपनी पहचान के प्रमाण (जैसे आधार कार्ड) और खोए हुए फोन के खरीद इनवॉइस की एक डिजिटल कॉपी तैयार रखें.

स्टेप 3: CEIR पोर्टल के जरिए मोबाइल फोन को ब्लॉक करें

सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (CEIR), दूरसंचार विभाग (DoT) की एक परियोजना, नकली और चोरी हुए मोबाइल फोन के प्रचलन पर अंकुश लगाने के लिए डिजाइन की गई है. यह पोर्टल यूजर को अपने चोरी हुए मोबाइल फोन के IMEI को ब्लॉक करने में सक्षम करेगा, जिससे यह पूरे भारत में किसी भी नेटवर्क पर पूरी तरह से बेकार हो जाएगा.

पोर्टल का उपयोग कैसे करें:

  • आधिकारिक संचार साथी पोर्टल sancharsaathi.gov.in पर जाएं.
  • “Block Your Lost/Stolen Mobile” ऑप्शन पर क्लिक करें. यह आपको CEIR पोर्टल पर रीडायरेक्ट करेगा.
  • आवश्यक डिटेल्स के साथ रिक्वेस्ट रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें, जिसमें खोया हुआ मोबाइल नंबर, आपका नया मोबाइल नंबर (जिस पर आपने डुप्लीकेट सिम प्राप्त किया है), डिवाइस का IMEI नंबर, और पुलिस से FIR नंबर शामिल है.
  • FIR और अपनी पहचान के प्रमाण की डिजिटल कॉपी अपलोड करें.
  • फॉर्म सबमिट करें. आपको एक यूनिक रिक्वेस्ट आईडी मिलेगी. इसे भविष्य में अपने रिक्वेस्ट की स्थिति को ट्रैक करने के लिए नोट कर लें.

एक बार जब आपका रिक्वेस्ट सफलतापूर्वक सबमिट और वेरिफाई हो जाता है, तो आपके फोन का IMEI 24 घंटों के भीतर ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा. इसका मतलब है कि कोई भी फोन का उपयोग कॉल, SMS, या मोबाइल डेटा के लिए नहीं कर पाएगा, यहां तक कि एक अलग सिम कार्ड के साथ भी.

खोए हुए फोन को खोजने में CEIR कैसे मदद करता है?

जबकि CEIR मुख्य रूप से ब्लॉक करने के लिए एक सिस्टम है, यह ट्रेसिंग में भी सहायता करता है. जब एक ब्लैकलिस्टेड फोन चालू किया जाता है और एक सेलुलर नेटवर्क से कनेक्ट होता है, तो सिस्टम उसके लोकेशन को ट्रैक कर सकता है. यदि पुलिस विभाग सक्रिय रूप से डिवाइस को ट्रेस कर रहा है, तो इस जानकारी का उपयोग उसे रिकवर करने के लिए किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Meta के CEO Mark Zuckerberg की सुरक्षा में हर मिनट खर्च हो जाते हैं इतने रुपये, परिंदा भी नहीं मार सकता पर, जानकर नहीं होगा यकीन!

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo