Vivo T4 Pro vs Realme P4 Pro: 7000mAh बैटरी वाले फोन ने मारी बाज़ी, तुलना देखकर जानें कौन है दो कदम आगे

Vivo T4 Pro vs Realme P4 Pro: 7000mAh बैटरी वाले फोन ने मारी बाज़ी, तुलना देखकर जानें कौन है दो कदम आगे

विवो ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन Vivo T4 Pro भारतीय बाजार में उतारा है, जो सीधे तौर पर Realme P4 Pro को टक्कर देता है. दोनों ही फोन एक जैसे प्रोसेसर पर चलते हैं, लेकिन इनके डिस्प्ले, कैमरा सेटअप, बैटरी और कीमत में कई अंतर देखने को मिलते हैं. दोनों कम्पनियों के ये फोन 30 हजार रुपए के अंदर की प्राइस रेंज में आते हैं. यहां हम आपके लिए Vivo T4 Pro और Realme P4 Pro की कीमत से लेकर स्पेसिफिकेशन्स तक की तुलना विस्तार से तुलना रहे हैं, जिनमें डिस्प्ले, स्टोरेज, कैमरा और बैटरी आदि शामिल हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Vivo T4 Pro vs Realme P4 Pro

कीमत और वेरिएंट

विवो टी4 प्रो तीन स्टोरेज ऑप्शन्स में आता है. इसके 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 27,999 रुपये है. 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 29,999 रुपये में उपलब्ध है, जबकि 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वर्ज़न की कीमत 31,999 रुपये रखी गई है. वहीं रियलमी पी4 प्रो भी तीन वेरिएंट्स में आता है. इसके 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 24,999 रुपये है, 8GB रैम + 256GB स्टोरेज की कीमत 26,999 रुपये और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये है.

डिस्प्ले में अंतर

विवो टी4 प्रो में 6.77-इंच की FHD+ क्वाड कर्व्ड AMOLED स्क्रीन दी गई है, जिसका रेज़ोल्यूशन 2392 × 1080 पिक्सल है. इसमें 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 120Hz रिफ्रेश रेट, 480Hz टच सैंपलिंग रेट और 5000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है. रियलमी पी4 प्रो में 6.8-इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 1280 × 2800 पिक्सल रेज़ोल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट और 6500 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है.

प्रोसेसर और सॉफ्टवेयर

दोनों ही स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 चिपसेट से लैस हैं. Vivo T4 Pro एंड्राइड 15 पर आधारित फनटच ओएस 15 पर चलता है, जबकि Realme P4 Pro को एंड्राइड 15 बेस्ड रियलमी यूआई 6.0 के साथ पेश किया गया है.

कैमरा सेटअप

Vivo T4 Pro में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा मॉड्यूल है, जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा (OIS और f/1.88 अपर्चर), 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस (OIS और f/2.65 अपर्चर) और 2MP डेप्थ सेंसर (f/2.4 अपर्चर) शामिल है. फ्रंट पर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP कैमरा (f/2.45 अपर्चर) मिलता है. Realme P4 Pro में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें 50MP प्राइमरी सेंसर (f/1.8 अपर्चर) और 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस (f/2.2 अपर्चर) शामिल हैं. फ्रंट पर कंपनी ने 50MP सेल्फी कैमरा (f/2.4 अपर्चर) दिया है.

कनेक्टिविटी डिटेल्स

Vivo T4 Pro में 5G, डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4, GPS और USB Type-C 2.0 पोर्ट की सुविधा है. दूसरी ओर Realme P4 Pro में डुअल 5G, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4, GPS और Type-C पोर्ट दिया गया है.

बैटरी का बादशाह कौन

Vivo T4 Pro में 6500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसकी तुलना में Realme P4 Pro में और भी बड़ी 7000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 80W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है.

कौन सा बेहतर?

अब तक हमने देखा कि विवो की तुलना में रियलमी फोन की शुरुआती कीमत 3000 रुपए कम है, लेकिन फिर भी इसकी डिस्प्ले ज्यादा बड़ी और ज्यादा ब्राइट है. इतना ही नहीं, रियलमी का सेल्फी कैमरा 50MP का है, जबकि विवो सिर्फ 32MP का. इसके अलावा रियलमी फोन की बैटरी भी विवो से ज्यादा बड़ी है. इस तरह मेरी राय में तो Realme P4 Pro ज्यादा मामलों में बाज़ी मारता है, और वो भी कम दाम में. अब यह आप पर निर्भर करता है कि आपको कौन सा बेहतर लगा.

यह भी पढ़ें: 8.1 की IMDb रेटिंग वाली इस हॉरर फिल्म के आगे अजय देवगन की ‘शैतान’ भी लगने लगेगी फीकी, डरावने सीन देख निकल जाएगी चीख

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo