बेंगलुरु में खुला Apple स्टोर, खूबसूरती में मॉल से नहीं कम, मिलेंगी ये सुविधाएं

APPLE का तीसरा स्टोर भारत में खुल गया  है. आज यानी 2 सितंबर से आप इस स्टोर से खरीदारी कर सकते हैं.

 APPLE का  तीसरा स्टोर बेंगलुरु के Hebbal  में खुला है. यह स्टोर एशिया के फियोनिक्स मॉल में स्थित है .

जल्द ही APPLE का चौथा स्टोर Apple Koregaon Park पुणे में खुलने वाला है.

यहां ग्राहक iPhone 16, MacBook Pro, iPad Air, Watch Series 10, AirPods 4, AirTag जैसे लेटेस्ट डिवाइस देख सकते हैं, चला सकते हैं और उसके बाद उन्हें खरीद सकते हैं.

Apple Hebbal Store की टीम में देश के 15 राज्यों से 70 से ज्यादा एक्सपर्ट्स को  शामिल किया  गया है.

Genius Bar की विशेषज्ञ सेवाएं, ऑनलाइन ऑर्डर की पिकअप सुविधा आदि सबकुछ आपको एक ही छत के नीचे मिल जाने वाली है.

'Today at Apple' नाम के सेशंस में आप फोटोग्राफी, Apple Pencil से ड्रॉइंग, ऐपल इंटेलिजेंस और बाकी क्रिएटिव स्किल्स नि:शुल्क सीख सकते हैं.

इस स्टोर में परिवार, बच्चों या बिज़नेस टीम के लिए ग्रुप बुकिंग का भी ऑप्शन चुन सकते हैं. बेंगलुरु के स्टार्टअप्स व युवा उद्यमियों के लिए यहां की Business Team अलग से गाइडेंस और सहयोग भी देने वाली है.

Apple Hebbal में सिर्फ प्रोडक्ट्स खरीदना नहीं, बल्कि अपने डिजिटल सफर को क्रिएटिविटी, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और शानदार सपोर्ट के साथ आगे बढ़ाना संभव है.