बिना OTP और ATM कार्ड के बैंक अकाउंट से पैसे गायब! आंखों को स्कैन कर हो रही है नई ऑनलाइन ठगी, बचने के लिए फौरन करें ये 3 काम

बिना OTP और ATM कार्ड के बैंक अकाउंट से पैसे गायब! आंखों को स्कैन कर हो रही है नई ऑनलाइन ठगी, बचने के लिए फौरन करें ये 3 काम

एक नए तरह का साइबर फ्रॉड सामने आया है, जिसमें आपके बैंक अकाउंट से बिना वन-टाइम पासवर्ड (OTP) या कार्ड के भी पैसे निकाले जा सकते हैं. अपराधी लोगों को ठगने के लिए लगातार नए-नए तरीके खोज रहे हैं, जिससे आम आदमी अक्सर अनजान रहता है. भारत के झारखंड का एक हालिया मामला इस पर प्रकाश डालता है, जहां एक बुजुर्ग महिला के अकाउंट से 10,000 रुपये निकाल लिए गए.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

रिपोर्ट्स के अनुसार, झारखंड के गढ़वा जिले में स्कैमर्स ने महिला से PM Kisan Yojana (किसानों के लिए एक सरकारी योजना) का लाभ दिलाने में मदद करने के बहाने संपर्क किया. फिर उन्होंने धोखे से उनकी आंखों को स्कैन कर लिया ताकि उनके अकाउंट को एक्सेस कर सकें और पैसे निकाल सकें. महिला को इस धोखाधड़ी का पता अगले दिन चला जब वह बैंक गईं और पाया कि उनके खाते से पैसे गायब थे.

कैसे हुई यह धोखाधड़ी?

आजकल ज्यादातर बैंक अकाउंट्स व्यक्ति के Aadhaar कार्ड से लिंक्ड होते हैं. इस लिंक के साथ, बायोमेट्रिक स्कैन, जैसे कि फिंगरप्रिंट या आईरिस स्कैन का यूज करके पैसे निकाले जा सकते हैं. हालांकि, बैंक इन ट्रांजैक्शन्स पर लिमिट लगाते हैं, लेकिन स्कैमर्स इस सिस्टम का फायदा उठाने में कामयाब रहे. उन्होंने महिला के Aadhaar नंबर का यूज करके उनका बैंक अकाउंट ढूंढा और फिर, उनकी जानकारी के बिना, गैर-कानूनी रूप से पैसे निकालने के लिए आई स्कैन किया.

खुद को कैसे सुरक्षित रखें

इस तरह की धोखाधड़ी से खुद को बचाने के लिए सतर्कता की आवश्यकता है.

अपने Aadhaar कार्ड को लेकर सावधान रहें: अपने व्यक्तिगत डॉक्यूमेंट्स, खासकर अपने Aadhaar कार्ड को किसी को भी देने से बचें. अगर आपको इसे शेयर करना ही है, तो Virtual Aadhaar Number का यूज करने पर विचार करें, जिसे UIDAI की वेबसाइट पर जेनरेट किया जा सकता है.

अपने बायोमेट्रिक्स को लॉक करें: UIDAI की वेबसाइट आपको अपने कार्ड पर बायोमेट्रिक जानकारी को लॉक करने की भी अनुमति देती है. इसका मतलब है कि कोई भी आपके डेटा को एक्सेस करने के लिए आपके फिंगरप्रिंट्स या आईरिस स्कैन का यूज नहीं कर सकता है. हालांकि, जब भी आपको बायोमेट्रिक सर्विस का यूज करने की आवश्यकता होगी, तो आपको इसे मैन्युअल रूप से अनलॉक करना होगा और बाद में फिर से लॉक करना होगा.

स्कैम से सावधान रहें: ऐसे ऑफर्स के झांसे में न आएं जो सच होने के लिए बहुत अच्छे लगते हों. साइबर क्रिमिनल्स अक्सर सोशल इंजीनियरिंग टैक्टिक्स का यूज करते हैं, लोगों को धोखा देने से पहले उन्हें पुरस्कार, उपहार या सरकारी योजनाओं के वादों का लालच देते हैं.

यह भी पढ़ें: बिजली बिल कम करने का रामबाण तरीका..कंपनी भी पूछेगी कैसे चलता है काम, इस सीक्रेट सेटिंग का नहीं कोई तोड़!

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo