महाराजा की टक्कर की है 8.2 IMDb रेटिंग वाली ये हिंदी फिल्म, सस्पेंस देख दांतों तले चबा लेंगे उंगलियां

महाराजा की टक्कर की है 8.2 IMDb रेटिंग वाली ये हिंदी फिल्म, सस्पेंस देख दांतों तले चबा लेंगे उंगलियां

सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों की बात हो तो साउथ सिनेमा ने हमेशा ही दर्शकों को बेहतरीन कंटेंट दिया है. बड़े पर्दे से लेकर ओटीटी तक इस जॉनर की फिल्मों का दबदबा बना हुआ है. हालांकि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री भी इस मामले में पीछे नहीं रही है. इसी कड़ी में हम आपको एक ऐसी बॉलीवुड फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जो करीब 10 साल पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और आज भी ओटीटी पर इसे “मस्ट वॉच” फिल्मों में गिना जाता है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

ओटीटी पर बरकरार है फिल्म का क्रेज

करीब 2 घंटे 36 मिनट लंबी इस फिल्म की कहानी दर्शकों को पूरी तरह से बांधकर रखती है. इसमें न तो जरूरत से ज्यादा एक्शन दिखाया गया है और न ही शोरगुल करने वाले गाने डाले गए हैं. कहानी एक आम परिवार की है, जो अपनी साधारण जिंदगी खुशी से बिता रहा होता है. लेकिन अचानक एक घटना उनकी पूरी दुनिया हिला देती है और उनका जीवन डर और बेचैनी में घिर जाता है.

यह भी पढ़ें: Gullak में ‘मिश्रा जी की पड़ोसन’ को पछाड़ रही ‘बकैती’ वाली फैमिली, IMDb रेटिंग है जबरदस्त, देखकर भूल जायेंगे ‘पंचायत’ का ‘बनराकस’

एक लड़के के गुम होने की घटना में पुलिस उस परिवार को शक के घेरे में लेती है और जांच के दौरान उन्हें काफी हद तक टॉर्चर भी करती है. लेकिन क्या वास्तव में उस परिवार का उस लड़के से कोई रिश्ता है या फिर पुलिस की मनमानी का शिकार वो लोग बनते हैं? इसका जवाब जानने के लिए आपको जियो हॉटस्टार पर मौजूद अजय देवगन की फिल्म दृश्यम देखनी होगी.

साउथ की रीमेक है फिल्म

यह फिल्म 2015 में सिनेमाघरों में आई थी. इसे साउथ सुपरस्टार मोहनलाल की मलयालम फिल्म से हिंदी में रीमेक किया गया था. डायरेक्टर निशिकांत कामत ने इसे बेहतरीन तरीके से पर्दे पर उतारा और यही वजह रही कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही और इसने शानदार कमाई भी की. IMDb ने भी इसे 8.2 की ज़बरदस्त रेटिंग दी है.

कब आएगा तीसरा पार्ट?

अब तक दृश्यम फ्रेंचाइज़ी की दो फिल्में रिलीज हो चुकी हैं और दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सक्सेस साबित हुईं. खासतौर पर 2022 में आई दृश्यम 2 ने तो ब्लॉकबस्टर का दर्जा हासिल किया. खबरों की मानें तो मेकर्स अब दृश्यम 3 की तैयारियों में जुटे हुए हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि अगली किस्त में अजय देवगन अपने किरदार को किस नए अंदाज में दर्शकों के सामने पेश करते हैं.

यह भी पढ़ें: चारों तरफ जॉम्बी का कहर! 12 एपिसोड्स वाली ये खतरनाक सीरीज देख सिहर जाएगी आत्मा, IMDb रेटिंग 7.6

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo