खून-खराबा और साज़िश से भरी पड़ी हैं ये सीरीज, क्राइम देखकर दहल जाएगा दिल, भूल जाएंगे मिर्ज़ापुर

खून-खराबा और साज़िश से भरी पड़ी हैं ये सीरीज, क्राइम देखकर दहल जाएगा दिल, भूल जाएंगे मिर्ज़ापुर

इंडियन क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज़ का जादू पिछले कुछ सालों में दर्शकों पर खूब छाया है. खून खराबे और साजिशों से भरी पॉपुलर सीरीज मिर्ज़ापुर ने इस जॉनर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया, जहां सत्ता, अपराध और खून-खराबे की कहानी ने दर्शकों को बांधे रखा. इसी जॉनर में कई और सीरीज़ और फिल्मों ने भी अपनी जबरदस्त पहचान बनाई है. मिर्ज़ापुर जहां पूर्वांचल की गन-कल्चर और माफिया पॉलिटिक्स को दर्शाती है, वहीं बाकी सीरीज़ अलग-अलग इलाकों और हालातों से जुड़ी कहानियों के जरिए अपराध और सत्ता संघर्ष की गहराई में उतरती हैं, जो दर्शकों को अंत तक रोमांचित रखती हैं. आज हम ऐसी ही 5 सबसे दमदार फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में बता रहे हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Sacred Games

‘सेक्रेड गेम्स’ विक्रम चंद्रा के नॉवल पर आधारित एक भारतीय क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज़ है, जो नेटफ्लिक्स पर मौजूद है. इसकी कहानी मुंबई के एक पुलिस अधिकारी और एक रहस्यमयी गैंगस्टर के इर्द-गिर्द घूमती है. शो में राधिका आप्टे, पंकज त्रिपाठी, कुब्रा सैत और सौरभ सचदेवा जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नज़र आते हैं. धर्म, राजनीति, अपराध और शक्ति संघर्ष को दर्शाने वाला यह रोमांचक सफर दर्शकों को गहराई से बांधे रखता है. इस सीरीज़ को IMDb पर 8.5 की शानदार रेटिंग मिली है.

Paatal Lok

‘पाताल लोक’ एक क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज़ है जो समाज के अंधेरे पहलुओं को उजागर करती है. कहानी इंस्पेक्टर हाथी राम चौधरी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे एक हाई-प्रोफाइल मर्डर की साज़िश की जांच सौंपी जाती है. जांच के दौरान राजनीति, मीडिया और अपराध की गहरी परतें सामने आती हैं. इसमें जयदीप अहलावत, नीरज काबी, अभिषेक बनर्जी और गुल पनाग ने दमदार अभिनय किया है. यह शो अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है. IMDb पर इसने 8 की मजबूत रेटिंग हासिल की है.

यह भी पढ़ें: असली कहानी पर बनी 10 एपिसोड्स वाली दमदार सीरीज, थ्रिलर देख हिल जाएगा माथा, IMDb रेटिंग 9.3

Gangs of Wasseypur

इस क्राइम ड्रामा को अनुराग कश्यप ने निर्देशित किया है. कहानी वासेपुर, झारखंड के कोयला माफिया और दशकों तक चले गैंगवार पर आधारित है, जिसमें सत्ताधारी खान और कुरैशी खानदान की दुश्मनी दिखाई गई है. फिल्म दो भागों में बनी है और इसमें मनोज बाजपेयी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, पंकज त्रिपाठी, रिचा चड्ढा, हुमा कुरैशी और तिग्मांशु धूलिया जैसे कलाकारों ने यादगार अभिनय किया है. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है और IMDb पर इसे लगभग 8.2 की रेटिंग मिली है.

Bhaukaal

वेब सीरीज़ भौकाल मेरठ के गैंगवार और अपराध की दुनिया पर आधारित है. इसकी कहानी IPS नवनीत सिकेरा की असली ज़िंदगी से प्रेरित है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे एक ईमानदार अफसर अपराधियों के खौफ को खत्म कर क़ानून की पकड़ मज़बूत करता है. इसमें मोहित रैना ने मुख्य भूमिका निभाई है और उनके साथ अभिमन्यु सिंह, बिदिता बाग़ और सिद्धांत कपूर जैसे कलाकार नज़र आते हैं. यह सीरीज़ MX Player पर स्ट्रीम हो रही है. भौकाल की IMDb रेटिंग 8 है.

Criminal Justice

“क्रिमिनल जस्टिस” एक लोकप्रिय हिंदी वेब सीरीज़ है जो क्राइम, थ्रिलर और कोर्टरूम ड्रामा का मेल है. इसकी कहानी एक साधारण युवक से शुरू होती है जो अचानक हत्या के आरोप में फंस जाता है और फिर उसकी जिंदगी की जद्दोजहद, क़ानून की जटिलताएं और न्याय की खोज शुरू होती है. इसमें विक्रांत मैसी, पंकज त्रिपाठी, जैकी श्रॉफ, अनुप्रिया गोयनका और माधव मिश्रा जैसे कलाकारों ने दमदार एक्टिंग की है. यह शो जियो हॉटस्टार पर उपलब्ध है और IMDb पर इसे 8.1 रेटिंग मिली है.

यह भी पढ़ें: Realme ने इंडिया में पेश कर दिए 7000mAh की बैटरी वाले दो-दो पावरहाउस स्मार्टफोन्स, फीचर्स-प्राइस देख चमक जाएंगी आंखें

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo