6300mAh बैटरी वाला फोन मात्र 7,699 रूपए में भारत में लॉन्च, देखें फीचर्स और प्राइस

HIGHLIGHTS

Realme C71 में 6.75 इंच HD+ डिस्प्ले और 6300mAh बैटरी दी गई है।

इसमें Unisoc T615 प्रोसेसर, 13MP रियर और 5MP फ्रंट कैमरा मिलता है।

कीमत ₹7,699 से शुरू होती है और यह फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है।

6300mAh बैटरी वाला फोन मात्र 7,699 रूपए में भारत में लॉन्च, देखें फीचर्स और प्राइस

रियलमी ने भारत में अपने एंट्री-लेवल लाइनअप को बढाते हुए अधिकारिक तौर पर अपने लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन Realme C71 को भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दिया है. इस फोन को एक वैल्यू-ओरिएंटेड ऑप्शन के तौर पर रखा गया है जिसमें बढ़ी हुई बैटरी लाइफ, हल्का डिज़ाइन और बेसिक क्षमताएं दी गई हैं. आइइ नए रियलमी फोन के स्पेसिफ़िकेशन्स और कीमत पर एक नज़र डालते हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Realme C71 के स्पेसिफ़िकेशन्स

रियलमी का यह फोन 6.75-इंच HD+ (720×1600 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ आता है जो 90Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करती है. इसमें 180Hz टच सैम्पलिंग रेट, NTSC कवरेज चिपसेट, 260 ppi और 563 निट्स ब्राइटनेस मिलती है. यह डिवाइस एक ऑक्टा-कोर Unisoc T615 चिपसेट से अपनी पावर लेता है, जिसे 6GB तक रैम और 128GB eMMC5.1 स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है जिसे 2TB तक बढाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: iQOO Z10R का लॉन्च 24 जुलाई को, देखें डिजाईन, कैमरा, बैटरी और अन्य की डिटेल्स

फोटोग्राफी के मामले में रियर पैनल पर एक 13MP का f/2.2 कैमरा यूनिट है. सेल्फी और वीडियो चैट्स के लिए फोन में सामने की तरफ एक 5MP का f/2.2 कैमरा दिया है. रियलमी ने इस फोन में एक 6300mAh बैटरी लगाई है जो 15W फ़ास्ट चार्जिंग और साथ ही रिवर्स वायर्ड चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है.

अब बात करें कनेक्टिविटी ऑप्शन्स की तो Realme C71 में Beidou, Bluetooth v5.2, GPS, GLONASS, Galileo, Wi-Fi 5, 3.5mm ऑडियो जैक, और एक USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं. यह एक आर्मरशेल बिल्ड के साथ आता है और इसने मिलिट्री स्टैंडर्ड शॉकप्रूफ टेस्ट भी पास किया है. इसके अलावा यह डिवाइस IP54 रेटेड भी है.

Realme C71 की कीमत और उपलब्धता

यह डिवाइस फ्लिप्कार्ट पर 4GB + 64GB मॉडल के लिए 7,699 रूपए में लिस्टेड है, वहीं इसका 6GB + 128GB वेरिएंट 8,699 रूपए में आया है. यह हैंडसेट ऑब्सीडियन ब्लैक और सी ब्लू शेड्स में उपलब्ध है और आज से ही इसकी सेल भी शुरू हो गई है.

यह भी पढ़ें: OTT सब्सक्रिप्शन कैंसिल करना हो जाएगा मुश्किल? रिपोर्ट में हुआ हैरान करने वाला खुलासा

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo